जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के रतनगढ़ तहसील की लाछड़सर ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कर सुनी आमजन की फरियाद, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- सरकार की मंशा के अनुसार तत्काल करें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, रतनगढ़ तहसीलदार गिरधारी सिंह सहित अधिकारी रहे मौजूद, लाइब्रेरी व पार्क का किया अवलोकन
राजलदेस। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को रतनगढ़ तहसील की लाछड़सर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राउमावि में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के विशिष्ट विकास कार्यों के लिए सरपंच धापू देवी सहू और ग्रामीणों की सराहना की।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि गांवों में सोलर उर्जा को अपनाएं। गांव को मॉडल गांव बनाकर सम्पूर्ण जिले में एक उदाहरण प्रस्तुत करें तथा अन्य को भी प्रेरित करें। हमारे क्षेत्र में सौर ऊर्जा की बहुत संभावनाएं हैं। इससे संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के साथ किसानों व ग्रामीणों की आर्थिक सुरक्षा भी है। सौर ऊर्जा के लिए प्रधानंत्री कुसुम योजनान्र्तत सहायता भी देय है। इसलिए हमें समय की आवश्यकताओं को देखते हुए ऊर्जा क्षेत्र के विकल्पों पर विचार करना चाहिए।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि फसल के लिए डीएपी के वैकल्पिक तौर पर एसएसपी को अपनाएं। एसएसपी आर्थिक तौर व उर्वरक क्षमता के अनुसार अधिक उपयोगी है। डीएपी का भी प्रदेश स्तर से प्राप्त आपूर्ति के अनुसार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी फरियाद सुनीं और अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। स्वयं मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के स्तर पर आमजन की समस्याओं और उनके समाधान की समीक्षा की जाती है। अधिकारी अपनी टीम व संसाधनों का सुनियोजित प्रबंधन करें। किसी भी माध्यम से शिकायत मिलने पर व्यक्तिगत रूचि लेकर समस्याओं का निस्तारण करें।इस दौरान बिजली ट्रिपिंग की समस्या के लिए कैपिसिटी बढ़ाने हेतु नए ट्रांसफॉर्मर लगवाने, बिजली के ढ़ीले तारों को दुरुस्त करवाने, शाम के समय बिजली कटौती होने के कारण कटौती का स्लेब चेंज करवाने व बिजली कनेक्शन में अधिक राशि लेकर कम काम करने के परिवाद पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि सभी प्रकरणों में व्यक्तिगत मॉनीटरिंग करते हुए रिपोर्ट दें। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करें तथा ग्रामीणों को समुचित लाभ सुनिश्चित करेंं।
कुछ मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति नहीं पहुंच पाने की समस्या पर उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों से कहा कि पेयजल के लिए समुचित प्रबंध किया जाए। टीम मौका देखें और आपूर्ति में आ रही परेशानी को दुरूस्त करें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ-2023 फसल का मुआवजा लंबित होने की शिकायत पर उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को भुगतान में आ रही समस्याओं को देखकर जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बिजली, राजस्व, पेयजल, कृषि सहित कुल 16 परिवाद प्राप्त हुए जिस पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि बताई गई समस्याओं का लगातार फॉलोअप का निस्तारण किया जाएगा। एडीएम मंगलाराम पूनिया ने कहा कि लाछड़सर गांव विकासशील सोच वाले जागरुक लोगों के गांव के तौर पर चर्चित है। ग्रामीण स्वयं जागरुक होकर सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाएं। रतनगढ़ तहसीलदार गिरधारी सिंह ने कहा कि ग्रामीण आपसी समन्वय से विकास कार्यों को बढ़ावा दें तथा क्षेत्र में मिसाल तौर पर गांव को विकसित करें। इस दौरान पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार शर्मा, बीडीओ जगदीश प्रसाद व्यास, एक्सईएन विकास अजारीवाल, जेटीए संजय भोजक, सहायक विकास अधिकारी दिलीप सोनी, गोपाल राम सहू, ग्राम विकास अधिकारी पीथाराम, रामुकमार चाहिल, रामनिवास, कैलाशचंद्र मीणा, डॉ सुभाषचंद्र, श्यामलाल सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
लाइब्रेरी व सार्वजनिक पार्क का किया अवलोकन
जिला कलक्टर सुराणा ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बनाई की स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी व सार्वजनिक पार्क का अवलोकन किया। उन्होंने लाइब्रेरी व्यवस्था के लिए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह के नवाचार सराहनीय हैं। युवाओं को सीखने के लिए समुचित अवसर मिलते हैं तथा ग्रामीण विकास को गति मिलती है।
इसी के साथ उन्होंने गांव के बीच में पानी भरने के स्थान पर ग्राम पंचायत द्वारा विकसित किए गए सार्वजनिक पार्क का अवलोकन कर कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हम परेशानियों को उपयोगिता में बदल सकते हैं। सरपंच धापू देवी सहू ने बताया कि पार्क में योगा गार्डन भी डवलप किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत में करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।