अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने की दोनों पक्षों से वार्ता
राजलदेसर । राजलदेसर कस्बे में युवा भारती स्टेडियम में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की स्वीकृति को लेकर करीबन 1 महीने से कसमस को देखते हुए शुक्रवार को पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से प्रतिनिधित्व मण्डल मिला जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुजानगढ़ मंगलाराम पुनिया को भेजा गया । जहां पर पुनिया ने दोनों पक्षों की सुनवाई की जिसमें युवक संघ की ओर से पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक, लाभचंद सोनी ने स्टेडियम के नियमों की जानकारी दी एवं पूर्व में घटित घटना के बारे में अवगत कराया एवं उन्होंने कहा संस्था का निर्णय लिया हुआ है की सुबह ही टूर्नामेंट कराई जाए वही पूर्व पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू ने स्टेडियम के संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अपनी मनमर्जी करते हैं एवं उन्होंने भी करीबन 3 साल पहले होली के पावन पर्व पर आयोजित लोक कला नृत्य के दौरान हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी दोनों पक्षों की अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पुरी बात सुनी एवं मौके पर ही युवा भारतीय स्टेडियम का पूरा भ्रमण किया भ्रमण करने के बाद उन्होंने कहा जिला कलेक्टर को रिपोर्ट पेज की जाएगी एवं आगे की कार्रवाई जिला कलेक्टर के द्वारा की जाएगी इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह , थाना प्रभारी कमलेश सैनी सहित अनेकों कस्बेवासी उपस्थित रहे।