कुआलालम्पुर में आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन में राजस्थान के मुद्दों पर करेंगे चर्चा
चूरू।जिले के निकटवर्ती गांव झारिया निवासी और पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट सुनील मेघवाल 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया की राजधानी कुआला लम्पुर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।एडवोकेट सुनील मेघवाल ने बताया कि यह सम्मेलन नजदीक ग्रुप द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों से 27 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधि आपसी विचार-विमर्श के जरिए अपने-अपने देशों के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।मेघवाल इस सम्मेलन में राजस्थान के महत्वपूर्ण मुद्दों, जैसे महिला हिंसा, सामाजिक भेदभाव और अन्य सामाजिक समस्याओं पर अपने विचार साझा करेंगे। उनका उद्देश्य राज्य और देश की प्रमुख समस्याओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना और उनके समाधान के लिए वैश्विक स्तर पर चर्चा को आगे बढ़ाना है।