आतिशबाजी और मिठाई बांटकर वंचित समाज ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
चूरू।हरियाणा में एससी वर्ग के उप-वर्गीकरण (कोटे में कोटा) को लागू करने पर चूरू में वंचित एससी-एसटी समाज संघर्ष समिति के तत्वाधान में जश्न मनाया गया। समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर समिति के संरक्षक सीताराम लुगरिया ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने 01 अगस्त 2024 को 6-1 के बहुमत से निर्णय दिया था कि राज्य सरकार आरक्षण में उप-वर्गीकरण कर सकती है। हरियाणा सरकार ने वादा किया था कि पुनः सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इसे लागू किया जाएगा, और अब यह वादा पूरा किया गया है।समाज के सदस्यों ने इस निर्णय का जोरदार स्वागत किया और राजस्थान सरकार से भी मांग की कि जल्द से जल्द राज्य में भी एससी वर्ग में उप-वर्गीकरण लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर यह मांग पूरी नहीं की गई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।इस मौके परनायक महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर नायक, सांसी समाज के जिलाध्यक्ष चैनाराम सांसी, चन्द्रभान नायक, विजय चौहान, विजय ढे़नवाल, महेन्द्र बावलिया, पवन बागड़ी, सुनिल खटीक, इंद्रचन्द खटीक, शिवा खटीक, गोरूराम जाखड़, शिशपाल गिंवारिया, मांगीलाल गिंवारिया, रामनिवास गिंवारिया, प्रभु सांसी, ओमप्रकाश गिवारिया, विमल बाल्मिकी, संदीप चांवरिया, हेंमत वाल्मिकी, मुकेश कुंचिया, रोशन निनाणिया, रविन्द्र इन्दौरा, संपत बाल्मिकी, प्रकाश नायक, बहादुर नायक, विनोद नायक, प्रभुराम बागड़ी, नन्दलाल इन्दौरा, संदीप लुगरिया, रमेश सांसी, पूर्ण होटला, एडवोकेट सुनिल खटीक, भंवरलाल नायक, नायक समाज अध्यक्ष रतनलाल नायक, सुभाष नायक, अध्यक्ष सपेरा (नाथ) समाज हीरनाथ सपेरा, अध्यक्ष ढ़ोली (राणा) समाज रितेष चौहान, जिलाध्यक्ष धाणक समाज महेन्द्र धाणक, देवाराम कुंचिया, बुधराम भोपा, प्रदेश उपाध्यक्ष धाणक समाज पवन बागड़ी, गुरूवचन धाणका सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।