विधायक के आरोप निराधार, तथ्यों के साथ करें बात – पायल सैनी

0
374

प्रेसवार्ता में सभापति पायल सैनी ने विधायक के आरोपों को बताया बेबुनियाद, तथ्यों के साथ दी जवाबी प्रतिक्रिया

चूरू। नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर चूरू विधायक हरलाल सहारण द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन बताया। सभापति ने स्पष्ट किया कि विधायक को तथ्यों के आधार पर बोलना चाहिए और केवल आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने से कोई फायदा नहीं है।सभापति पायल सैनी ने लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विधायक दूसरों की बातों में आने के बजाय तथ्यों के साथ संवाद करें। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से कोई समाधान नहीं निकलता, बल्कि सटीक जानकारी और ठोस कदमों की आवश्यकता होती है।सभापति ने अंबेडकर सर्किल से पंखा सर्किल तक के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि 2022 में नगर परिषद बोर्ड ने 150 फीट की सड़क का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था, जो पहले 200 फीट प्रस्तावित थी। यह फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया ताकि किसी को नुकसान न हो। उन्होंने बताया कि भू उपयोग परिवर्तन भी इसी आधार पर किया गया है और इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है।सभापति ने विधायक के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोशनी व्यवस्था में भी हमने प्रभावी कदम उठाए हैं। 8 जुलाई 2024 को 49 लाख का टेंडर पास कर काम शुरू कर दिया गया था। दीपावली की रोशनी के लिए 12 अक्टूबर को 9.50 लाख की फाइलें भी स्वीकृत कर दी गई थीं। नगर परिषद के पास किसी भी मद में राशि न होने के बावजूद, 9 अक्टूबर को बताया गया कि सामान्य मद में 40 लाख रूपए हैं, जिसके बाद फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए गए।सभापति सैनी ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने पिछले 35 सालों में भी नहीं हुए। शहर में सड़कों का निर्माण, हेरिटेज पोल लगाकर सौंदर्यीकरण, और गाजसर गैनाणी की समस्या का स्थायी समाधान उनके प्रयासों का नतीजा है।उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा सरकार के आने के बाद नगर परिषद को कोई बजट नहीं मिला। राज्य सरकार ने 2 करोड़ रुपये सार्वजनिक निर्माण विभाग को जारी किए हैं, लेकिन नगर परिषद को अभी तक कोई राशि नहीं मिली है। हाल ही में मात्र 58 लाख रुपये आए हैं, जिनसे शहर का विकास किया जाएगा।विधायक द्वारा हरियाणा के ठेकेदार से साठगांठ के आरोप पर सैनी ने कहा कि एक महिला प्रतिनिधि के रूप में ऐसे आरोप उन्हें गहरी ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा ऐसे आरोप मर्यादित नहीं हैं और यह किसी भी जिम्मेदार पद की गरिमा के खिलाफ हैं।सभापति ने बताया कि नगर परिषद ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें अंबेडकर सर्किल से पंखा सर्किल तक फुटपाथ बनाने की योजना भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के पैसे का सही उपयोग होना चाहिए और टोल रोड पर जनता के पैसे दो बार नहीं लगने चाहिए।इस अवसर पर पार्षद बाबू मंत्री, जगदीश मेघवाल, चंद्रप्रकाश सैनी, तोफिक, शाहरुख, विनोद खटिक, और कई अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here