खाद्य सुरक्षा टीम ने रतनगढ़ में मीठा मावा, घी, सोहन पपड़ी, काजू, रिफाइंड सोयाबीन तेल के 6 नमूने लिए
रतनगढ़। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने ‘शुद्ध आहार- मिलावट पर वार‘ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जिले के मैसर्स जसकरण विकास कुमार रतनगढ़ का निरीक्षण करने पर संस्थान में कीड़े पड़े हुए विभिन्न मसाले पाए जाने पर मौके पर नष्ट करवाया।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार खाद्य पदार्थों की सघन जांच कर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के जांच दल द्वारा रतनगढ़ शहर में मैसर्स बालाजी दूध एंड मावा भण्डार से घी, मीठा मावा, अर्द्ध सैनिक कल्याण कैंटीन से सोन पपड़ी व काजू, मैसर्स जसकरण विकास कुमार से घी व मैसर्स विजय कुमार कंदोई से रिफाइंड सोयाबीन के कुल 6 नमूने लेकर प्रयोगशाला जयपुर भिजवाए। जांच रिपोर्ट में खाद्य सामग्री अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ व मिठाइयां तैयार करने वाले दुकानदारों को साफ- सफाई रखने व गुणवत्तायुक्त खाद्य समग्री को काम में लेने हेतु पाबंद किया।