चूरू। शहर के पंखा स्टैंड पर स्थित जेसीबी कम्पनी मेसर्स राजेश मोटर्स राजस्थान प्राइवेट लिमिटेड में लाखों रुपए के गबन के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बादल सिंह को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया गया है। कोतवाली थाने के सीआई मुकुट बिहारी ने बताया कि कम्पनी के बीडीएम 40 वर्षीय खगेश सिंह ने 5 अक्टूबर 2024 को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि राजेश मोटर्स राजस्थान प्राइवेट लिमिटेड के चूरू आउटलेट में गांव तोगावास का बादल सिंह पार्ट्स एजुकेटिव इंचार्ज के पद पर साल 2023 से कार्यरत है। उसके द्वारा पद पर रहते हुए बदनीयती पूर्वक 6 लाख 37 हजार 457 रुपए के पार्ट्स और 86 हजार 898 रुपए के बिलों के भुगतान का गबन किया, जिससे कंपनी को नुकसान पहुंचा। खगेश सिंह की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में बादल सिंह के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी जांच एएसआई लक्ष्मण सिंह के द्वारा की गई।