रबी सीजन में होगी 6.10 लाख हैक्टर में बुआई

0
143

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि एवं किसानों से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जिले में पारंपरिक  खेती के साथ-साथ प्रगतिशील एवं उन्नत कृषि को प्रोत्साहन दें और नवाचारी किसानों को आगे बढाएं जिससे जिले में खेती आगे बढ़े और किसान समृद्ध हों। उन्होंने जिले में फार्म पौंड द्वारा किसानों को सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाने पर विस्तृत निर्देश प्रदान किए तथा  जिले पर्याप्त पानी की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए पायलेट प्रोजेक्ट बनाने के बारे नये विकल्प खोजने की बात कही।संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. जगदेव सिंह ने चूरू जिले में रबी 2024-25 के लिए विभाग की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि रबी सीजन में प्रमुख फसलों की 6.10 लाख हैक्टर में बुआई का अनुमान है। इस वर्ष वर्षा अच्छी होने के कारण जमीन में नमी होने के कारण बुआई क्षेत्र में बढ़ोतरी होने की आशा है। जिले में कृषि विकास के लिए विभाग की सभी योजनाओं के लक्ष्य और इन्हें विभाग द्वारा अर्जित करने के लिए तैयार कार्ययोजना को प्रस्तुत किया गया। विभाग की योजनाओं में फार्म पौण्ड, सिचाई पाईप लाईन, तारबन्दी, प्रमाणित बीज वितरण, सूक्ष्म पौषक तत्व योजना, कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग केन्द्र, फसल प्रदर्शन, मिनिकिट वितरण आदि पर बिन्दुवार चर्चा की गई और प्रभावी कियान्वयन के लिए निर्देश दिये गये। बैठक में उप वन संरक्षक भवानी सिंह, उप रजिस्ट्रार विभा खेतान, लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह, ए.जी.एम. नाबार्ड जी.एल. निर्वाण, संयुक्त निदेशक पशुपालन ओम प्रकाश, पी.डी. आत्मा  दीपक कपिला, कृषि विज्ञान केन्द्र सरदारशहर के प्रभारी अधिकारी वी. के. सैनी, उप निदेशक उद्यान  धर्मवीर डूडी, संयंत्र प्रबंधक बीज निगम प्रेम कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं मनोनीत प्रगतिशील किसान, प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here