राजकीय विद्यालयों के खेल मैदानों से हटवाएं अतिक्रमण

0
445

चूरू। चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को चूरू ब्लॉक के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं पीईईओ, यूसीईईओ के साथ शिक्षा विभाग की ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपखंड अधिकारी ने राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान पर वर्तमान में स्थित अतिक्रमण हटाने, पट्टा विहीन एवं खेल मैदान विहीन विद्यालयों को पट्टा जारी करने तथा पालनहार योजना के अंतर्गत पंजीकृत विद्यार्थियों का सत्यापन करवाने सम्बंधी निर्देश दिए।निष्पादन समिति के सह अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सहारण ने सभी संस्था प्रधानों को विद्यालय परिसर स्वच्छ रखने, विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने एवं नशा मुक्ति, तंबाकू व धूम्रपान निषेध के संबंध में विभाग द्वारा जारी सभी 9 इंडिकेटर्स की पालना करने एवम तंबाकू मुक्त विद्यालय के साइन बोर्ड लगाने, भंडार का भौतिक सत्यापन करने, ब्लॉक रैंकिंग, यू डाइस पोर्टल अपडेशन, राज सिम्स पोर्टल पर एमडीएम डाटा फीडिंग, स्मार्ट क्लास रूम का प्रयोग, पौधारोपण अभियान के तहत किए गए पौधों की उचित सार-संभाल करने बाबत निर्देश दिए।अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सोनी ने ज्ञान संकल्प पोर्टल, आईएफए पिंक एवम ब्लू टैबलेट वितरण की प्रविष्टि शाला दर्पण पर करने एवम मध्यावधि अवकाश से पूर्व सभी विद्यार्थियों को पुस्तकालय की पुस्तकें आवंटित करने बाबत निर्देश दिए। आरपी श्याम सुन्दर पूनिया ने एनईएस सर्वे 2024, कक्षा कक्षों के आगे डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवम आईसीटी लैब का सतत उपयोग करने बाबत निर्देश दिए।बैठक में तहसीलदार चूरू अशोक कुमार गोरा, विकास अधिकारी महेंद कुमार भार्गव, सीडीपीओ शिवराज सिंह, पीएचईडी एईएन अविनाश काजला, बीसीएमओ जगदीश सिंह भाटी, क्षेत्रीय वन आधिकारी पवन शर्मा, सानिवि एक्सईएन बी एल सोनी, एईएन चंचल कुमारी, पीए सुरेश कुमार, प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रसाद, एईएएन डिस्कॉम वी एल सैनी आदि मौजूद रहे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here