गाजसर गिनाणी में एकत्र पानी के समुचित उपयोग की कार्ययोजना तैयार करने की पहल, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की मंशानुसार, गाजसर गिनाणी में एकत्र होने वाले वर्षा जल के समुचित उपयोग के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने हेतु उपखंड अधिकारी कार्यालय में एसडीएम बिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में शहर की वर्षा जल निकासी हेतु प्रभावी योजना बनाने के लिए कमेटी के सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया।
बैठक में एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न कार्यों के लिए निर्देश देते हुए कहा कि यह योजना न केवल वर्षा जल के समुचित उपयोग को सुनिश्चित करेगी, बल्कि क्षेत्र में जल संकट को कम करने और कृषि विकास को प्रोत्साहित करने में भी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि गाजसर गैणानी स्थित एसटीपी (सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के उपचारित पानी को राजस्व मार्ग और मुख्य मार्ग के समानांतर पाइपलाइन के माध्यम से निस्तारित करने के लिए आस-पास के क्षेत्र का चिन्हीकरण कर मानचित्र में अंकन किया जाए।इसके साथ ही चूरू तहसील में वन विभाग की भूमि का चिन्हीकरण करते हुए उसके क्षेत्रफल को निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के अंतर्गत वर्षा जल के उपयोग हेतु कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने आरयूआईडीपी रतनगढ़ के अधीक्षण अभियंता को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि वे फतेहपुर शेखावाटी के समान चूरू के किसानों को उपचारित पानी के उपयोग के लिए उत्साहित करें। साथ ही, नगर परिषद और किसानों के बीच एक एमओयू करवाने का कार्य संपादित करवाएं।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, तहसीलदार अशोक गौरा, आरयूआईडीपी रतनगढ़ के अधीक्षण अभियंता राकेश सरण गर्ग, आरयूआईडीपी सरदाशहर के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मित्तल, विकास अधिकारी महेन्द्र भार्गव, दूधवाखारा नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, सहायक कृषि अधिकारी जय सिंह, रेंजर पवन कुमार शर्मा, तथा अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।