शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चूरू के बाल साहित्यकार ओमप्रकाश तंवर द्वारा रचित बाल साहित्य पुस्तक ‘नैतिक मूल्यों की ज्योति’ का किया लोकार्पण
जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित सादे कार्यक्रम में चूरू के बाल साहित्यकार ओमप्रकाश तंवर द्वारा रचित एवं जयपुर के बाफना पब्लिशिंग हाउस से प्रकाशित बाल निबंध संग्रह ‘‘नैतिक मूल्यों की ज्योति‘‘ का लोकार्पण किया।इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाल साहित्य से बच्चों में अच्छे संस्कारों और मानवीय मूल्यों का विकास होता है। इससे वे बड़े होकर एक बेहतर नागरिक बनकर समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते हैं। इस प्रकार बेहतर समाज की रचना में बाल साहित्य का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पुस्तक का बहुरंगी कलेवर एवं पुस्तक की छपाई आकर्षक लगती है तथा यह बाल पाठकों को पढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं फुर्सत में इसे पढ़कर अपने विचारों से लेखक को निश्चित ही अवगत करवाऊंगा। लोकार्पण से पूर्व लेखक और प्रकाशक की ओर से शिक्षा मंत्री को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, फूल मालाएं पहनाकर तथा स्मृति चिह्व भेंटकर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने पुस्तक के लेखक तंवर के साथ गये प्रतिनिधि मण्डल का शिक्षा मंत्री से परिचय करवाया। इस अवसर पर प्रकाशक पारस बाफना, राजस्थान पेंशनर समाज के चूरू जिला अध्यक्ष बिरजू सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष हरिसिंह, लोहिया कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र डी सोनी, शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, से.नि. सूबेदार मेजर रामचंद्र चौहान, पूर्व पार्षद राजेश रक्षक, पूर्व जेलर कैलाश सिंह शेखावत, सेन विकास के सम्पादक शोभाग सैन, प्रदीप कुमार तंवर, प्राध्यापक रामप्रसाद तंवर, शिक्षक आकाश मोयल, उप प्रधानाचार्य कविता तंवर सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार व पुस्तक पाठक उपस्थित थे।