विजय दशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन

0
301

सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

चूरू। विजय दशमी पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस पथ संचलन में संघ के स्वयंसेवकों ने बैंड वादन करते हुए चूरू शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर अनुशासन और उत्साह का प्रदर्शन किया। पथ संचलन के दौरान शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।जहां नई सड़क पर शक्ति मंदिर के सामने स्वर्णकार समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ संघ के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। वहीं, रामगढ़िया दरवाजा के पास सामाजिक संस्थाओं की ओर से भारत माता की जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया।सभी ने संघ के इस आयोजन को विजय दशमी पर्व का प्रतीक मानते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और स्वागत किया।इस अवसर पर नितिन पुरुषनानी, कपिल शर्मा, महेंद्र सुंदरिया, अमित पुरुषनानी, आशाराम सैनी, उमेश सोनी, राकेश सुंदरिया, जितेंद्र जैन और नानू हलवाई उपस्थित रहे।

पथ संचलन पर भारत विकास परिषद द्वारा पुष्प वर्षा

इसी प्रकार विजयदशमी के अवसर पर चूरू में भारत विकास परिषद की शाखा द्वारा आयोजित पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की गई। शाखा सचिव पुनीत लाटा ने जानकारी दी कि इस आयोजन में सैंकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा का आयोजन उमेश जी चौहान, निरंजन जी चोटिया, हुकुम चन्द जी गौड़, सुशील जी भालेरीवाला, मोहन लाल जी शर्मा, पंकज जी मिश्रा, संदीप जी शर्मा और पवन जी जांगिड़ द्वारा किया गया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here