ओमनाथ महाराज ने किया फूले भवन का उद्घाटन और मूर्ति अनावरण, भामाशाहों और प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

0
269

चूरू में आयोजित कार्यक्रम में छात्रावास और कोचिंग केंद्र का उद्घाटन, महिला शिक्षा पर दिया जोर

चूरू। श्री देवीदास हनुमान बगीची संस्था में रविवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फूले भवन (छात्रावास और कोचिंग केंद्र) का उद्घाटन और फूले दंपति की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचलनाथ टीले झुंझुनूं के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज थे, जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सत्यनारायण सैनी ने की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति पायल सैनी थीं।संस्था के सचिव च्यानणमल सैनी ने बताया कि इस समारोह में 75 भामाशाहों का सम्मान किया गया और संस्था के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित लगभग 200 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।संस्था अध्यक्ष चंद्रमोहन तंवर ने इस अवसर पर बालिका छात्रावास के निर्माण की घोषणा की, जिससे महिलाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में कई भामाशाहों ने एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की, जिसमें एडवोकेट आनंद बालान, पन्नालाल चुनवाल, दिलीप कुमार राकसिया, सत्यनारायण कम्मा, रमेश तंवर, और अन्य शामिल थे। महावीर प्रसाद सिंगोदिया ने कन्या छात्रावास में संपूर्ण फर्नीचर की व्यवस्था करने की घोषणा की।शिक्षाविद सत्यनारायण सैनी ने अपने संबोधन में महिला शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया और समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने युवाओं को मोबाइल के सीमित उपयोग की सलाह दी।कार्यक्रम का संचालन जयन्त पड़िहार, निर्मला सैनी, सुरेन्द्र सैनी और लक्ष्मीकांत बबेरवाल ने संयुक्त रूप से किया। संस्था अध्यक्ष चंद्रमोहन सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वालों की सराहना की।कार्यक्रम में भंवरलाल गौड़, संगठन के जिलाध्य्क्ष विनोद पापटाण, श्योकरण जमालपुरिया, सांवरमल दईया, कन्हैयालाल इन्दोरिया, परमेष्वरलाल तंवर, सांवरमल सैनी, शंकरलाल दईया, दिनेश इन्दोरिया, गजानंद गौड, धर्मेन्द्र राकसिया, सुरेश पंवार, गोगराज सैनी, भागीरथ दईया, केशरदेव भाटी, सांवरमल बालाण, हरिराम सुईवाल, शंकरलाल सैनी, रामनिवास इन्दोरिया, गुलाबचंद सैनी सुजानगढ़, ओमप्रकाश टाक, राजकुमार तंवर, धनराज सांखला, ताराचंद पापटान, बनवारीलाल बागड़ी, औंकारमल सैनी, लूणाराम दईया, टोरूराम कटारिया, गुलाबचन्द, बाबूलाल किरोडीवाल, अजय सैनी, वरुण सैनी, मोहनलाल राकसिया, गौरीशंकर खडोलिया, नरेन्द्र सैनी, सोमेश सैनी, जयचन्द महावर, बनवारीलाल तंवर, भैराराम सुईवाल, भींवराज कच्छावा, ओमप्रकाश राकसिया, लालचंद दहिया, आचार्य रामगोपाल शास्त्री, श्यामसुन्दर सैनी, धन्नाराम गहलोत, नौरंगलाल तंवर, मोहनलाल तंवर, मगन सैनी, लोकेश सैनी, पुरुषोतम गौड़, भंवरलाल खडोलिया, डुंगर दहिया, कुम्भाराम चुनवाल, सांवरमल कम्मा, बृजमोहन तंवर, रामचन्द्र मारोठिया, धन्नाराम गहलोत, अनिल बालाण, अंकित कटारिया, दिनेश दहिया, सुरेंद्र मोहन तंवर, संदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here