चूरू जिला मनोरंजन क्लब में दशहरे के पावन पर्व पर भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक, कलाकारों को भेंट किए गए पुरस्कार
चूरू। जिला मनोरंजन क्लब में आयोजित रामलीला का समापन दशहरे के दिन भगवान श्रीराम के भव्य राजतिलक के साथ हुआ। इस ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन में चूरू के वार्ड नंबर 36 के प्रतिष्ठित समाजसेवी चंद्र प्रकाश शर्मा और शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार सोनी ने राम का राज्याभिषेक किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उपस्थित सनातनी भक्तों ने श्री राम की स्तुति में हिस्सा लिया और पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया।रामलीला के समापन अतिथियों ने मंच पर अद्भुत प्रदर्शन करने वाले बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया और उनके उत्कृष्ट अभिनय की सराहना की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कलाकारों का हौसला बढ़ाया गया, जिन्होंने रामलीला के पात्रों को जीवंत किया।
इस अवसर पर शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार सोनी ने भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामायण हमें जीवन में मर्यादा, आदर्श और धर्म का पालन करने की शिक्षा देती है, जो आज के युग में भी प्रासंगिक है। समाजसेवी चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि रामलीला केवल दर्शकों का मनोरंजन ही नहीं करती है, बल्कि उन्हें राम के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा भी देती है।
गाज के लड्डू कार्यक्रम में संवादों ने मोहा मन
रामलीला के मंच पर प्रस्तुत गाज के लड्डू कार्यक्रम में विभिन्न प्रमुख संवादों का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को बांधे रखा। इस कार्यक्रम में रामायण के प्रमुख संवाद, जैसे रावण और हनुमान का संवाद, बाणासुर और रावण का संवाद, लक्ष्मण और परशुराम का संवाद, तथा अंगद और रावण का संवाद दर्शकों को दिखाए गए।बाणासुर के किरदार में हरीश शर्मा और रावण के किरदार में रामचंद्र तुनवाल ने जब मंच पर अपने संवाद प्रस्तुत किए, तो दर्शक उनकी अदाकारी से बेहद प्रभावित हुए और तालियों से उनका स्वागत किया।
कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी ने किया मंत्रमुग्ध
रामलीला के अन्य प्रमुख पात्रों का अभिनय भी दर्शकों को खूब भाया। भगवान राम का अभिनय घनश्याम शर्मा ने किया, लक्ष्मण का हिमांशु सेन ने, सीता का मुकेश वर्मा ने, सुग्रीव का विनय विनोद राठी ने, हनुमान का प्रेम कुमार वर्मा ने, भरत का पुनीत शर्मा ने, शत्रुघ्न का तन्मय शर्मा ने और वशिष्ठ का मनीष कुमार ने किया। सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को रामायण के समय में लौटा दिया और भरपूर तालियां बटोरीं। इस अवसर पर बडी संख्या में धर्मप्रेमी लोग उपस्थित थे।