रायमाता सिद्धपीठ मंदिर में महालड्डू के भोग के साथ मेले का आगाज

0
223

मां रायमाता को अर्पित हुआ 1111 किलो का महालड्डू, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

झुंझुनू । शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनू जिले के बिसाऊ गांगियासर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां रायमाता के सिद्धपीठ मंदिर में शुक्रवार को भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। समाजसेवी महेंद्र चंदवा के सौजन्य से यह आयोजन महंत पृथ्वीगिरी महाराज, महामंडलेश्वर साध्वी करुणागिरी और रायमाता मंदिर के महंत दशमगिरी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर महेंद्र चंदवा के माता-पिता पानादेवी और सांवरमल की उपस्थिति में 1111 किलो के महालड्डू का भोग मां रायमाता को अर्पित किया गया। यह लगातार 11वीं बार था जब इस शुभ अवसर पर मां को 1111 किलो का महालड्डू अर्पित किया गया।कार्यक्रम के दौरान महेंद्र चंदवा और रायमाता प्रबंध समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी को श्री रायमाता की तस्वीर भेंट की गई और माला-साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।यह विशेष आयोजन 11 तारीख को होने का संयोग भी महत्वपूर्ण है, जो इस धार्मिक परंपरा को और भी खास बनाता है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया और मेले का आनंद लिया।मेले के शुभारंभ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, भाजपा प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत और राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया शामिल थे। साथ ही डॉ. सुरेश सूरा, रायमाता मंदिर के अध्यक्ष लादूराम बिड़सर, समाजसेवी राधेश्याम कुमावत, गोपाल कुमावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल दुकिया, डॉ. राजेश बाबल, प्रवेश सिहाग, संदीप शर्मा, चंदवा सरपंच सोहनलाल, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या गढवाल, विक्रम सिंह,विजय कुमार,बीरबल नोखवाल, मंजू, लक्ष्मी , राजबाला, सहित महिला पुरुषों ने रायमाता के दर्शन कर प्रसाद वितरण किया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here