वीर हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ भव्य रामलीला का आयोजन
राजलदेसर।(मदन दाधीच) राजलदेसर कस्बे में नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा के साथ वीर हनुमान सेवा समिति लाल कुआं और कस्बे के जन सहयोग से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला के आठवें दिन गुरुवार को नागौर मारोठ के कलाकारों द्वारा अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति प्रसंग का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
मंचन के दौरान भगवान श्रीराम के आदेश पर बाली पुत्र अंगद को दूत बनाकर लंका भेजे जाने का प्रसंग दिखाया गया। अंगद का रावण के दरबार में जाकर भगवान श्रीराम का संदेश सुनाना और रावण का क्रोध में आकर अंगद के वध का आदेश देना दर्शकों के लिए रोमांचकारी रहा। कलाकारों ने अपने अभिनय से इस प्रसंग को जीवंत कर दिया, जिससे दर्शक भावनात्मक रूप से जुड़ गए और माहौल में भक्ति और उत्साह का संचार हुआ।इसके अलावा, रामलीला में लक्ष्मण शक्ति प्रसंग का भी भव्य मंचन किया गया। इस प्रसंग में मेघनाद द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति बाण चलाने और हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी लाने की कथा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों की अदाकारी और संवाद प्रस्तुति ने रामलीला के इस महत्वपूर्ण प्रसंग को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य व्यक्ति कुंदन सैनी, जयचंद महावर, जगमोहन शर्मा, धीरज सैनी, पवन बोथरा, विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। रामलीला का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करता है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर एकता का संदेश भी देता है।