पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ धार्मिक अनुष्ठान
चूरू। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव का समापन शुक्रवार को पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ। इस महोत्सव के दौरान नौ दिनों तक साधना और यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक सामूहिक साधना का आयोजन किया गया। अंतिम दिन गायत्री यज्ञ के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गई। समापन के दिन विशेष रूप से पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, रुद्र मंत्र और भगवान श्रीराम के मंत्रों के साथ आहुतियां दी गईं। इसके साथ ही कन्या भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें कन्याओं को सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन शांतिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधि राम सिंह राठौड़, पंडित रामलाल शर्मा और कमलेश कंवर ने किया। उन्होंने पूरे अनुष्ठान का संचालन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ किया, जिससे वातावरण में पवित्रता और धार्मिक भावना का संचार हुआ।
इस अवसर पर देवकिशन सैनी, सत्यनारायण भाटी, सत्यनारायण कनोडिया, पृथ्वीराज सैनी, लक्ष्मण नैन, बाबूलाल शर्मा छापर, मोहनलाल सैनी, उम्मेद सिंह राठौड़, तेजपाल सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़ थैलासर, राजीव शर्मा, शालिनी हेमकार, किशन कंवर, प्रेम कंवर, पुष्पा कंवर, और शशि कनोडिया, राजेश आर्य, मोहनलाल प्रजापत रतननगर, आनंद सिंह शेखावत, कालीचरण शर्मा, अर्जुन स्वामी, भीम सिंह राठौड़, हितेंद्र सिंह, दिनेश लाटा, कुलदीप सिंह शेखावत, गिरजा हेमकार, शालिनी हेमकार, किशन कंवर, प्रेम कंवर, पुष्पा कंवर, शशि कनोडिया, राजश्री, माया सैनी, रामा देवी सैनी, अनिता जोशी, सरला शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधक उपस्थित रहे।