जरूरतमंदों के लिए उपयोगी साबित होगा आरआरआर सेंटर : राठौड़

0
169

चूरू नगर परिषद की ओर रैन बसेरा में स्थापित ट्रिपल आर सेंटर में दान कर सकेंगे अनुपयोगी वस्तुएं, जरूरतमंद वहां से ले सकेंगे अपने काम की चीजें, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एवं विधायक हरलाल सहारण ने किया शुभारंभ

चूरू। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एवं विधायक हरलाल सहारण ने चूरू नगर परिषद की ओर से पुराने बस स्टैंड के पास स्थित रैन बसेरे में स्थापित ट्रिपल आर (रीड्यूस, रीयूज, रीसाईकिल) सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद व्यक्तियों को वस्त्र वितरित किए।
इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह सेंटर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर कई तरीके से लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि घरों में अनावश्यक ही पड़े रहने वाले सामान का इससे उपयोगितापूर्ण निस्तारण होगा, वहीं जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी जरूरतें पूरी करने का एक नया द्वार खुलेगा। इसके अलावा इन वस्तुओं को इधर-उधर फेंके जाने से होने वाले प्रदूषण एवं गंदगी से मुक्ति मिलेगी। राठौड़ ने कहा कि घरों में अनेक अनावश्यक चीजें एकत्र होती रहती हैं जो हमारे लिए काम की नहीं होती लेकिन उनका समयबद्ध निस्तारण भी नहीं हो पाता है। ऎसी वस्तुएं किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सकें, इससे बेहतर और क्या हो सकता है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सेंटर का एक विजिट अवश्य करें और घर में पड़ी अनावश्यक वस्तुओं यथा कपड़ों, किताबों, इलेक्ट्रॉनिक चीजों, खिलौनों, बरतनों, जूतों आदि को यहां रखें।
विधायक हरलाल सहारण ने इस सेंटर को उपयोगी बताते हुए कहा कि शहर के सभी लोग इस नेक काम में शरीक होंगे तो स्वतः ही इसकी सार्थकता सिद्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दान से बढ़कर पुण्य का कोई काम नहीं है और यहां तो हमारा कुछ खर्च भी नहीं हो रहा है। हम अपने काम नहीं आने वाली चीजों का दान करें और मुफ्त का पुण्य कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी शहर अपने अच्छे संस्कारों से अच्छी पहचान बनाता है। इस तरह की छोटी-छोटी शुरुआत ही हमें बेहतर की ओर ले जाती हैं।
कमिश्नर अभिलाषा सिंह ने सेंटर के कॉन्सेप्ट की जानकारी दी और बताया कि कोई भी नागरिक यहां अपनी अनुपयोगी वस्तुएं रख सकता है।
इस दौरान वासुदेव चावला ने सेंटर को लेकर उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम में नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, मोहन लाल गढ़वाल, एडीपीआर कुमार अजय, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, एक्एईएन बीएल सोनी, अजय वर्मा, मनीराम डाबी, भारत भूषण पूनिया सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here