दुर्गा अष्टमी पर आंगनबाड़ी केंद्र में कन्या पूजन का आयोजन

0
78

वार्ड नंबर 23 में आंगनबाड़ी केंद्र पर हुआ कन्या पूजन और प्रसाद वितरण

राजलदेसर। (मदन दाधीच) राजलदेसर कस्बे के वार्ड नंबर 23 में आंगनबाड़ी केंद्र पर दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर उन्हें विशेष सम्मान दिया गया और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमल प्रजापत ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें नन्ही कन्याओं को देवी का रूप मानकर पूजा जाता है और उन्हें प्रसाद का भोग लगाया जाता है।
दुर्गा अष्टमी के इस आयोजन में आंगनबाड़ी केंद्र पर आईं कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया और उन्हें प्रसाद वितरित किया गया। केंद्र की कार्यकर्ता कमल प्रजापत ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया जाता है, बल्कि समाज में कन्याओं के महत्व को भी उजागर किया जाता है। इस अवसर पर केंद्र में उपस्थित सभी कन्याओं को उपहार और आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला यह कन्या पूजन कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने केंद्र को आश्वासन दिया कि युवा विकास समिति की ओर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा। उनके द्वारा दी गई इस सहायता की सभी ने प्रशंसा की।कन्या पूजन के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों और महिलाओं के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर केंद्र में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम का आनंद लिया और आभार व्यक्त किया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here