दशरथ कैकेयी संवाद ने दर्शकों को किया भावुक

0
185

मनोरंजन क्लब में भोलेनाथ कला मंच की रामलीला में श्रीराम, सीता लक्ष्मण का वनवास के लिए प्रस्थान

चूरू। भोलेनाथ कला मंच की ओर से स्थानीय मनोरंजन क्लब में आयोजित रामलीला में रविवार रात्रि को दशरथ और कैकेयी संवाद ने दर्शकों को भावुक कर दिया वहीं राम ने सीता व भाई लक्ष्मण सहित 14 वर्षों के वनवास के लिए प्रस्थान किया।
दासी मंथरा ने रानी कैकेयी को राजा दशरथ द्वारा दिए गए दो वर दिलाए। रानी कैकेयी ने पहले वर के रूप में बेटे भरत को राजतिलक और दूसरे वर के रूप में राम को चैदह वर्षों का वनवास मांग लिया। इस पर राजा दशरथ व्याकुल हो उठे। राम, सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास के लिए रवाना हुए तभी राम के वियोग में राजा दशरथ ने प्राण त्याग दिए। वनगमन के दौरान सरयू नदी को पार करने के लिए राम ने केवट को नाव लाने के लिए मनाया। केवट ने राम के चरण धोने के बाद नदी पार करवाई। किशन पाण्डे ने राजा दशरथ, भादरमल प्रजापत ने रानी कैकेयी, पुनीत शर्मा ने रानी कौशल्या, तनम्य शर्मा ने रानी सुमित्रा, विनोद राठी ने दासी मंथरा, मुकेश अग्रवाल ने मुनि वशिष्ट, घनश्याम शर्मा ने राम, हिमांशु वर्मा ने लक्ष्मण, मुकेश वर्मा ने सीता, विनोद डीडवानिया ने केवट, रोहित शर्मा ने सुमन्त का अभिनय किया। मंच के कलाकारों ने अपनी संवाद अदायगी ने दर्शकों को मन मोह लिया। रामलीला देखने उमड़ी महिला दर्शकों की भीड़ ने कलाकारों को उत्साह बढ़ाया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि देव सेना के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद हरीश पारीक, मुकेश कुमार ने आरती में भाग लिया। अतिथियों का मंच के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here