चूरू में 10 अक्टूबर को होगा डांडिया महोत्सव 2.0 का आगाज

0
287

राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा बिखेरेगी स्वरलहरियां

चूरू। शहर में इस बार फिर से डांडिया महोत्सव 2.0 का आयोजन धूमधाम से होने जा रहा है। आगामी 10 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित पारखों के नोहरे में इस महोत्सव का आगाज किया जाएगा।कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सोमवार को बिसाउ रोड स्थित कैरियर महाविद्यालय के प्रांगण में इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर कैरियर ग्रुप के डायरेक्टर अमीलाल, सिंगापुर हब से अजय वीर जांगिड़, ऐथर इलेक्ट्रिक स्कूटी से दिपक जांगिड़, टैगोर पब्लिक स्कूल के लक्ष्मीकांत औझा, परिधान बूटिक, सीटी लाईट ज्वैलर्स के हितेश सोनी, समृद्वि आरएएस क्लासेज से रवि आर्य, आन्नदन मोबाईल से पंकज अग्रवाल, किरोड़ीवाल प्लाईवुड एण्ड हार्डवेयर के प्रतिनिधि, पीसी गिप्ट गैलेरी के प्रकाश सैनी, सर्राफ सैनेटरी हाउस से राहुल, रेखा राजोतिया, ब्रहमानंद राजोतिया,राकेश थालोड़, मनरूप सिंह, सुरेश कुमार , हनुमान जी और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक आर जे ग्रेसी सिंह ने बताया कि डांडिया महोत्सव 2.0 को लेकर लोगों में इस बार खासा उत्साह है। पिछले साल के आयोजन को देखते हुए इस बार की तैयारी और भी भव्य रूप से की जा रही है। गत वर्ष शहरवासियों ने जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ डांडिया महोत्सव में भाग लिया था, वह बेहद सराहनीय था। शहरवासियों की उसी सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इस वर्ष फिर से डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।यह एक मनोरंजक और रंगीन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें नृत्य और संगीत की शानदार प्रस्तुतियां होंगी।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सबसे खास बात यह होगी कि राजस्थान की प्रसिद्ध गायिका और ‘स्वर कोकिला’ के नाम से जानी जाने वाली सीमा मिश्रा अपनी मधुर आवाज से इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगी। इसके अलावा, डांडिया महोत्सव 2.0 में डी जे नीया की भी खास प्रस्तुति होगी। डी जे नीया की धुनों पर लोग झूमने और नृत्य करने का आनंद ले सकेंगे। डांडिया का रंग और डी जे के गानों का मस्ती भरा अनुभव महोत्सव को और भी खास बनाएगा।आर जे ग्रेसी सिंह ने बताया कि आयोजन समिति ने इस बार की तैयारी को और भी भव्य और आकर्षक बनाने के लिए कई नए पहलुओं को शामिल किया है। डांडिया नृत्य के दौरान लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि हर व्यक्ति इस महोत्सव का आनंद शांति और सुरक्षा के साथ ले सके। साथ ही, आयोजन समिति ने यह सुनिश्चित किया है कि इस बार डांडिया महोत्सव में हिस्सा लेने वाले लोगों को बेहतरीन अनुभव हो और यह कार्यक्रम उनके लिए यादगार बने।
कैरियर एज्यूकेशन ग्रुप के डायरेक्टर अमीलाल धेतरवाल ने कहा कि डांडिया महोत्सव 2.0 के आयोजन के पीछे एक महत्वपूर्ण उद्देश्य शहरवासियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ना है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देते हैं। शहर के लोग एक साथ मिलकर नृत्य करते हैं, जिससे सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द्र का माहौल बनता है। इस प्रकार के महोत्सवों के माध्यम से शहर की सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोने का कार्य किया जाता है, जिससे नई पीढ़ी भी अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ती है।
रवि दाधीच ने कहा कि डांडिया महोत्सव न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। इस प्रकार के आयोजनों से शहर के लोग अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ते हैं और समाज में सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहन मिलता है। डांडिया महोत्सव 2.0, मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।
आयोजन समिति ने सभी शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव में भाग लें और इस सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लें। इस अवसर पर पंकज अग्रवाल, प्रकाशचन्द सेनी, प्रवीण सैनी, विनोद सैनी, राहुल,यश सैनी, पार्षद कुलदीप तंवर, मदनगोपाल बालाण, संदीप जांगिड़, अतुल सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here