चूरू। नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने रा.उ.मा. विद्यालय छोटी सहनाली में पायलट जल मंदिर का लोकापण करते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति हर पल हर छण सोच रखते हैं उसी का परिणाम है कि आज देश प्रदेश के सत प्रतिशत युवा पायलट को अपनी आवाज व भविष्य मानते हैं। महनसरिया ने यह भी कहा कि सचिन पायलट आज देश में कहीं भी जाते हैं तो युवा शक्ति उनका पलक पावडे बिछाकर स्वागत करती है व युवाओ में एक नई ऊर्जा पैदा हो जाती है। इस पायलट जल मंदिर का निर्माण महन सरिया ने पायलट के 47वे जन्म दिवस पर करवाया। कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि रिटायर्ड एएसपी अयूब खान, रिटायर्ड जॉइंट डायरेक्टर अमर सिंह दनेवा, ने भी समारोह को संबोधित किया। विद्यालय के प्रिंसिपल सावतराम ने अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों का आभारज्ताया एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में किशना राम बाबल, सुरेश कुमारी, हेमकवर, विमला पवार, गिरधारी लाल, तारामणि, इंदिरा कस्बा, परमेश्वर लाल, गजेंद्र महर्षि, अंजना चौधरी, राजवीर सिंह, सुभाष, अल्ताफ खान, बिरजाराम बाजिया, धर्मपाल, लिखमा राम जिवलिया, मोहन सिहाग, सुरजा राम बुडानिया, रामकुमार ढाका, महावीर बुडानिया, सरवन बरोड, ओमप्रकाश, आदि सहित अनेक जन थे, कार्यक्रम का सफल संचालन स्वाती लाटा ने किया।
महनसरिया ने पायलट जल मंदिर का लोकापण किया
Advertisement