चूरू। निकटवर्ती बीनासर गांव में गुसाई जी जोहडे में वीर तेजाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। भक्त कैलाश दास के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में युवा जाट महासभा के जिला अध्यक्ष रणजीत कड़वासरा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर कड़वासरा ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारे का विकास होता है तथा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के अतिथि कांग्रेस देहात अध्यक्ष किशोर धांधू, शहर अध्यक्ष असलम खोखर, बाबू खां, भानीराम भाकर, नरपत सिंह बलारा, किशोर सिंह, विकास सैनी रजवाड़ा, राहुल सराफ सेनेटरी, सुरेंद्र सहारण आदि ने विचार व्यक्त कर आयोजन की सराहना की। अतिथियों और भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग करके खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल के महत्व पर जोर दिया। संचालन राजेंद्र बलारा ने किया। सैनिक सुरेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि उद्घाटन मैच दानूसर और बीनासर के बीच खेला गया, जिसमे टॉस विजेता दानुसर रही। आयोजन कर्ता बाबूलाल, प्रवीण, मान सिंह, नासिर, आकाश, माजिद, योगेंद्र और अन्य ने अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।