रसद विभाग ने 2 रिफिलिंग मशीन सहित 39 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त
चूरू। घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के काले खेल का खुलासा किया है। रसद विभाग की टीम ने बुधवार को नया बस स्टैंड क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाही करते हुए 2 गैस फिलिंग मशीन सहित 39 घरैलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार की अगुवाई में रसद विभाग की टीम ने नया बस स्टैंड स्थित पवन ओटो व ताज ओटो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाही की।रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि प्रतिष्ठान के मालिक ने आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए एक थड़ी में घरेलू गैस सिलेंडर भरकर रखे हुए थे, और सरेआम घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में रिफिलिंग की जा रही थी। परवर्तन निरीक्षक संपत कुमार ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए जिले भर में अभियान चलाया गया है।उन्होंने बताया कि पवन ओटो प्रतिष्ठान से 2 रिफिलिंग मोटर सहित कुल 32 सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जिसमें से 25 सील पैक थे जबकि 7 सिलेंडर खाली थे।वहीं ताज ओटो से 7 खाली सिलेंडर जब्त किए गए हैं।उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।