13 पात्र व्यक्तियों को मिला जमीन का मालिकाना हक, सभापति पायल सैनी ने लाभार्थीयों को वितरित किए पट्टे

0
315

चूरू।सभापति पायल सैनी ने वंचित रहे 13 पात्र व्यक्तियों को बुधवार को नगरपरिषद प्रांगण में पट्टे वितरित किये। पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रारंभ हुई प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत् पात्र व्यक्तियों को सस्ती दर पर पट्टे के रूप में उनको मालिकाना हक दिये जाने की घोषणा के तहत् चूरू नगरपरिषद् द्वारा पूर्व में भी बड़ी संख्या में पट्टों की फाईलों का निपटारा करते हुए पट्टे वितरित किये थें, लेकिन बाद में आदर्ष आचार संहिता लग जाने तथा विधानसभा आम चुनाव होने के चलते पात्र व्यक्ति पट्टा लेने से वंचित रह गये थे, जिन्हे अब नियमानुसार पट्टे वितरित किये जा रहे है। सभापति पायल सैनी ने बताया कि जितनी भी पट्टों की फाईले जमा हुई है और उनकी राषि जमा हो चुकी है उन्हे भी पट्टें दे दिये जायेंगे। साथ उन्होने रामसरा रोड़ पर नगरपरिषद् चूरू की ओर से विकसित अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी के अन्तर्गत सम्पूर्ण राशि जमा करवाने के बाद भी फ्लेट का आवंटन पत्र, व कब्जा प्राप्त करने से वंचित रहे कुल 09 लाभार्थीयों को मालिकाना हक के रूप में उनको आवंटन पत्र व कब्जा पत्र संभलाया गया है

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here