श्रीछः न्याती ब्राहम्ण महासंघ के कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

0
149

चूरू। श्रीछः न्याती ब्राहम्ण महासंघ के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पारासर नारायण शर्मा, भंवरलाल व्यास, धनसुख सारस्वत, औंकारमल पारीक, चंदनमल सारस्वत, डूंगरमल जोशी, कल्याणसिंह पारीक, महेन्द्र कुमार दाधीच, प्रदीप शर्मा, सतीश कुमार ओझा, मुरलीधर खण्डेलवाल एवम ओमप्रकाश गौड़ व जिलाध्यक्ष महेश कुमार बावलिया मचस्थ रहे। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित निरज गौड़ व विनोद ओझा द्वारा स्वस्वित वाचन एवम् भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवल से हुई। कार्यक्रम में गुरूदास भारती ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष महेश कुमार बावलिया व उनकी कार्यकारिणी जिसमें गुरूदास भारती, रमेश पारीक, लवकुमार कालिया, मनीष नवहाल, सुरेश सारस्वत, राकेश दाधीच, जगदेव सांखोलिया, वासुदेव चाकलान, शंभुदयाल पाण्डिया, अभिषेक पारीक, नरेश उपाध्याय, झमनलाल दाधीच, सुरेश कुमार धरड़, मदनलाल शर्मा, कमल दाधीच, वेदप्रकाश शर्मा, बाबूलाल उपाध्याय को प्रदेशाध्यक्ष पारासर नारायण शर्मा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि यह महासंघ विप्र समाज के कल्याण के लिए आज से 54 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। इस महासंघ के द्वारा समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि महासंघ के द्वारा समाज के विकास के लिए राजनैतिक सामाजिक एवम् आर्थिक तौर पर प्रयास किये जा रहे है उन्होने कहा कि इस महासंघ का उदेश्य कोई राजनैतिक नही है बल्कि यह समाज हित के लिए काम करने का एक संगठन है। इस अवसर पर चंदनमल सारस्वत, भंवरलाल व्यास, धनसुख सारस्वत, औंकारमल पारीक ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष महेश कुमार बावलिया ने सभी का आभार जताते हुऐ कहा कि यह संगठन विभिन्न सामाजिक बुराईयों को दुर कर सामाजिक एकता के लिए कार्य करेगा और सुख और दुख में सभी के साथ खड़ा मिलेगा। इस अवसर पर योगेश गौड़, बाबू पाटील, विनोद दाधीच, जुगल पाण्डे, रामावतार जोशी, जगदीश नवहाल, शैलेज चोटिया, उमेश दाधीच, विमल शर्मा, नवरतन शर्मा, सुरेन्द्र चुलेत, दिनेश बावलिया, मनमोहन महर्षि, विजय झिरमिरिया, सुरेश मिश्रा, रामूजी पण्डित, श्याम बुच्ची, प्रेमाराम महर्षि, डॉ लिलाधर शर्मा, डॉ लक्ष्मीनारायण शर्मा, वासुदेव चाकलान, जगदेव शर्मा, सुभाष महर्षि, विजय बावलिया, प्रकाश चुलेट, मुरारीलाल इन्दोरिया, श्रवण शर्मा, गोपीचन्द शर्मा, सुरेन्द्र बावलिया, राजीव काछवाल, आशीष गौतम, हरिकृष्ण दाधीच, राजकुमार सारस्वत, सरपंच राकेश शर्मा, राकेश ओझा, नारायण जोशी, पवन कुमार मोटेका, सुशील शर्मा, विमल जोशी, संदीप पाटील, कपील पारीक, महेश कुमार मिश्रा, राजेश सोती, येगेश गोग्यान, अनील दाधीच, यतेन्द्र लाटा, सुर्यप्रकाश शर्मा, वैघ ओ.पी.गौड़, सुदाकर सहल, डॉ सुरेन्द्र शर्मा, कैलाश नवहाल, देवकातं शर्मा, पंकज चौमाल, सुरेश चौमाल, राजीव बहड़, अजय दाधीच, हुकमचन्द गौड़, कालूराम महर्षि, विश्वनाथ राजगुरू, चेतन गौड़, महेन्द्र चौबे, बालकृष्ण शर्मा, रमाकांत शर्मा सहित अनेक विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here