चूरू। लायंस क्लब चूरू के वरिष्ठ सदस्य हुक्मी चंद लोहिया लायंस इंटरनेशनल के एमजेएफ सदस्य बने हैं ।लायंस क्लब चूरू के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अनुराग शर्मा ने बताया की रविवार को संपन्न हुई चार्टरसंध्या समारोह में हुक्मीचंद लोहिया ने लायंस इंटरनेशनल में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए$1000 लगभग 85000 रुपए का सहयोग देकर मेल्विन जॉन्स फेलो बने हैं। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एवं लाइंस इंटरनेशनल के प्रांतीय सचिव डॉक्टर कमल वशिष्ठ ने बताया की क्लब की चार्टरनाइट में अध्यक्ष अनुराग शर्मा एवं प्रांतपाल सुनील अरोड़ा व पूर्व प्रांत पाल अशोक ठाकुर ने लोहिया को एमजेएफ बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में बताया की विश्व में जहां कहीं भी मानवता के लिए संकट आता है उस समय लायंस क्लब इंटरनेशनल फंड से सहायता की जाती है। हुक्मिचंद लोहिया के द्वारा दी गई सहयोग राशि का इसी फंड में उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सहित लायन शैलेंद्र माथुर, डॉक्टर एसएम शर्मा, बालकिशन राजगढ़िया, रीजन के पीआरो ओम प्रकाश बेरवा, मनोज जांगिड़, क्लब सचिव मुकुल सिगतिया, कोषाध्यक्ष आबिद खान, सुनील टकनेट, सी पी खत्री, राजीव शर्मा, मंगतू राम सैनी, दीनदयाल सैनी, पुनीत क्याल, विनोद शर्मा सहित लायंस क्लब के सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।