कार्यवाहक जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने जिला निष्पादन समिति, मिड डे मील व नव वर्ष साक्षरता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में दिए निर्देश
चूरू। कार्यवाहक जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआइटी वीसी सभागार में जिला निष्पादन समिति, मिड डे मील व नवभारत साक्षरता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए विद्यालय विकास को गति दें तथा विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं सहित सुविधाओं की समुचित उपलब्धता के लिए संकल्प लें। शिक्षा एवं सतत शिक्षा सामाजिक उत्थान की नींव है। इसलिए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली आधारभूत संरचनाओं व व्यवस्थाओं पर व्यक्तिगत ध्यान देते हुए विकास करें। विद्यालय में बच्चों के लिए आधुनिक व डिजिटल रूप में शिक्षा की समुचित उपलब्धता रहे। इसी के साथ सह – शैक्षिक गतिविधियां भी नियमित रूप से संचालित की जाए।मिड डे मील की समीक्षा करते हुए शेखावत ने कहा कि बच्चों को नियमित व पौष्टिक आहार मिले तथा मिड डे मील की गुणवत्ता की नियमित तौर पर जा जांच की जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला रैंकिंग के लिए सभी पहलुओं का नियमित एनालिसिस करें तथा लक्ष्यनुरूप प्रगति लाते हुए जिले को अव्वल लाएं। सीडीईओ जगबीर सिंह यादव ने बैठक का संचालन करते हुए समस्त बिंदुओं की जानकारी दी। डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि ने मिड डे मील की रिपोर्ट प्रस्तुत की।जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने नवभारत साक्षरता अभियान से संबंधित बिंदुओं की चर्चा की। इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डिस्कॉम एसई वी आई परिहार, सानिवि एसई चैतन्य पंवार, एपीआरओ मनीष कुमार, तारानगर सीबीईओ सुमन जाखड़, चूरू सीबीईओ ओमदत्त सहारण, सुनीता देवी सहित समस्त ब्लॉकों के सीबीईओ उपस्थित रहे