होटल सनसिटी पर फायरिंग के आरोपी शूटर को कोतवाली पुलिस ने नंगे पैर बाजार में घुमाया

0
519

शहर के सिटी पोस्ट ऑफिस से गढ़ तक करवाई पैदल परेड

चूरू। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने के ध्येय वाक्य को साकार करने के लिये चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने होटल सनसिटी पर फायरिंग करने वाले शूटर व उसके सहयोगी सिटी पोस्ट ऑफिस से गढ़ तक नंगे पैर पैदल घुमाया। इस दौरान दोनों आरोपी नीची नजर किये लंगड़ाते हुए चल रहे थे, जिन्हें मुख्य बाजार में लोग रुक रुककर देख रहे थे। दोनों आरोपी प्रीतम उर्फ काला और दिनेश सुनार को कोटवाली पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था, जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। कोतवाली सीआई मुकुट बिहारी ने बताया कि आमजन को भयमुक्त करने के लिये अपराधियों को पैदल बाजार में घुमाया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों से डरने की आवश्यकता नही बल्कि घटना के बारे में समय रहते पुलिस को बताना चाहिये। होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले को लेकर उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की रात को बाइक पर आए नकाबपोश 2 बदमाशों ने फायरिंग कि वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में हरियाणा के भिवानी निवासी मुख्य आरोपी प्रीतम उर्फ काला और दिनेश सोनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस वारदात से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रीतम उर्फ काला के साथी शूटर योगेश की तलाश की जा रही है। सीआई ने बताया कि सरदारशहर के गांव सवाई डेलाना निवासी महेन्द्र सहारण के इशारे पर रंगदारी के लिए फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here