20 सितंबर से रतनगढ़ के सूर्य थियेटर में चलेगी फिल्म बावळती

0
107

चूरू। चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म बावळती 20 सितंबर से रतनगढ़ के सूर्य थियेटर में रोजाना 4 शो में चलेगी। फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म बावळती में राज कुमार नायक, गीतिका डीगवाल, पवन तोदी, चंद्र कला चंद्रेश, सरोज बरोड़, अन्नू पूनिया, हरि हरनी, बीरबल नोखवाल, मंगल व्यास भारती, बाबूलाल तुनगरिया आदि ने मुख्य भूमिका अदा की है। फिल्म के गीत दिग्विजय सिंह गोगटिया और राजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखे हैं। संगीत राजेंद्र शरणोत और शंकर महेश्वरी का है। गीतों को आवाज रघुवीर सिंह राठौड़, शंकर महेश्वरी, राधेश्याम घांघू और सोनू महेश्वरी ने दी है। फिल्म के डीओपी और संपादक पंकज सोनी रहे। फिल्म की शूटिंग घांघू, लूंछ, चूरू, रतनगढ, जयपुर आदि स्थानों पर हुई है। इस फिल्म में अभिनेता अफजल हसन गोरी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, रतनगढ के पूर्व चेयरमैन लीटू कल्पनाकांत, चूरू कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा आदि ने अतिथि कलाकर के रूप में अभिनय किया है

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here