ज़िला स्तरीय तिरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज

0
211

चूरू। गुरुकुल एकेडमी सोमासी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव मुस्ताक खान व अध्यक्ष्ता कर रहे चूरू प्रधान दीपाचंद राहड ने जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का तीर चलाकर शुभारम्भ किया इस अवसर पर मुस्ताक खान ने कहा कि तीरंदाजी एकल खेल प्रतियोगिता ह जिसमें खिलाड़ी व्यक्तिगत प्रर्दशन से जीत दर्ज कर सकता है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। एकलव्य ने गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा रखकर ध्यान लगाकर तिर्णदाजी मे महारत हासिल की तीरंदाजी प्राचीन भारत की परम्परा में शामिल था। दीपचंद राहड़ ने कहा सभी खिलाडियों को हार जीत को खेल का हिस्सा मानकर खेल की भावना से खेलना चाहिए। बतौर विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस नेता हेमंत सिहाग, सरपंच रामनीवास कड़वासरा, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेघवाल, प्राचार्य जगदीश जी प्रजापत व युवा नेता गुलजार खान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजक महेश ढूकिया ने ग्रामवासियों के साथ आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आशा की ढाणी तारानगर के लाल विजय कुमार धीनवाल का भारतीय सेना में शहीद होने पर मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यकम में सरोज कुमारी गोदारा, भूराराम प्रजापत, मुकेश प्रजापत, अकरम खान, आशियाना, मोनिका ने आए हुए अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमोद ढुकिया, रोहिताश, राजवीर मेहरा, गोपीराम ढुकिया, नोरंगराम पुनिया, दिनेश पूनिया, पंकज कुलहरी, विजय ढुकिया, विजय लोट, सुरेन्द्र सुंडा, जगदीश लुहार, महेश मेहरा, जयराम मेहरा, रामकुमार मेहरा, सैंकड़ो ग्रामवासी उपास्थित रहे। कार्यकर्म का संचालन पुलकित चौधरी ने किया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here