डाइट में डिजिटल लर्निंग अवेयरनेस ट्रेनिंग का आयोजन

0
91

चुरु। डायट चुरु में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत डिजिटल लर्निंग अवेयरनेस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल टूल्स और सॉफ्टवेयर के समुचित उपयोग के माध्यम से अध्यापकों को रुचिकर अधिगम प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है। डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि इन डिजिटल टूल्स का उपयोग विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने सभी अध्यापकों को विद्यार्थियों के हित में इन तकनीकों का प्रभावी तरीके से उपयोग करने का निर्देश दिया। शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग अध्यक्ष एवं डाइट उपप्राचार्य नरेंद्र उपाध्याय ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते संभागियों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप खुद को ढालने का कहा। एसआरजी उप्राचार्य सुनील कुमार शर्मा ने ओपन एजुकेशन रिसोर्सेस, क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस, कैनवास, पाइथन लैंग्वेज, दीक्षा एप आदि डिजिटल टूल्स के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। चुरू जिले के सादुलपुर तारानगर सरदारशहर रतनगढ़ चुरु सुजानगढ़ बिदासर ब्लॉक से आए शिक्षकों ने हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस के जरिए इन सभी टूल्स के शैक्षिक उपयोग में निपुणता हासिल कर प्रशिक्षण की महत्व पर अपने विचार रखें। इस प्रशिक्षण से अध्यापकों को आधुनिक डिजिटल उपकरणों का प्रयोग कर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने में मदद मिलेगी।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here