उभयलिंगी पूनम महंत को सौंपा उभयलिंगी पहचान -पत्र

0
190

चूरू। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने उभयलिंगी पूनम महंत को उभयलिंगी पहचान-पत्र सौंपा। उपनिदेशक राठौड़ ने बताया कि जिले के घांघू निवासी पूनम महंत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से उभलिंगी समुदाय के व्यक्तियों के लिए संचालित राष्टीय पोर्टल पर आवेदन किया। आवेदन के उपरांत जिला कलक्टर द्वारा उभयलिंगी पहचान-पत्र व प्रमाण-पत्र जारी किया गया। उन्होंने बताया कि उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों के लिए संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ इस प्रमाण-पत्र के आधार पर लिया जा सकता है। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी शंकरलाल, सहायक प्रोग्रामर विजय खेड़ीवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल, लाखन सिंह बीका, पंकज स्वामी, सूचना सहायक नरेन्द्र झोरड़, मुन्नी बाई, अजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here