श्रीगंगानगर। हरमिलापी कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में 11 दिवसीय गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन गणेश जी को 56 भोग लगाया और विधिपूर्वक विशेष पूजा अर्चना करवाई। भगवान गणेश जी शहर में अपनी दया दृष्टि बनाए रखें और शहरवासियों में सुख, समृद्धि, और शांति हो गणेश जी से कामना की गई।मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा है। श्रद्धालुओं ने अपने व अपने परिवार की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए माथा टेककर गणेश जी आशीर्वाद लिया तथा मन्नतें मांगी। शाम को मंदिर के भजन मंडल के सदस्यों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गणेश जी के मनमोहक भजनों का गुणगान किया। मंदिर परिसर में एक शाम बाबा श्याम के नाम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने यज्ञमानों, सेवादारों ओर श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में गणेश जी को विभिन्न प्रकार के भोग मोदक, ड्राई फ्रूट, आलू टिक्की, दही भल्ले, समोसे, 56 भोग, पकोड़े, कचोरी, जलेबी, फ्रूट चार्ट आदि का भोग लगेगा व प्रसाद वितरण होगा।मंदिर के पुजारी पं. जितेन्द्र झा ने बताया कि 10 सितंबर को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा व्यवसायिक प्रशिक्षण, गोल गप्पा खाओ प्रतियोगिता, नव दुर्गा दर्शन, छप्पन भोग, महाआरती-भंडारा एवं हवन यज्ञ आदि कार्यक्रमों के बाद 16 सितंबर को धूमधाम से गणपति विसर्जन किया जाएगा।