नवाचार सोच का कोई मुकाबला नहीं- महनसरिया

0
150

चुरू। अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्म दिवस गौ सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर पिंजरापोल सोसाइटी तारानगर रोड चूरू में आयोजित विशाल कार्यक्रम को चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पायलट कि सोच हमेशा सकारात्मक व नवाचार रही है पायलट ने सरकार में रहते हुए हर युवाओं को रोजगार देकर रिकॉर्ड कायम किया कोरोना में हर जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध करवाया फिर इस बंजर भूमि में लाखों करोड़ों पेड लगाकर प्रदेश की धरती हरी भरी की और आज गायों की सोचते हुए आज अपना जन्म दिवस गौ सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाकर प्रदेश की लाखों गायों को हराधास मिलेगा महनसरिया ने कहां की अन्य नेताओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी कार्यक्रम में सर्वप्रथम गाय की पूजा के बाद केक काटा गया फिर 5 पिकअप विभिन्न गौशालाओ के लिए हरे घास की महनसरिया ने हरी झंडी दिखा रवाना की फिर गायों को हरा घास खिलाया गया अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर पूर्व एएसपी अयूब खान, पूर्व जोईट रजिस्टार अमर सिंह दनेवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्णा राम बाबल, पूर्व सरपंच जगशेर खा, पूर्व सरपंच शेर खान, पूर्व सरपंचपालाराम, पार्षद विनोद खटीक, पार्षद विजय जालान, शकील छिपा, पूर्व जिला परिषद सदस्य बिधाधर मेघवाल, मुशी खा, मोहन ट्रेलर, सत्यनारायण बाकोलिया, रिटायर्ड कमिश्नर शीशपाल गुर्जर, दिनेश जांगिड़, आसिफ खान अध्यक्ष चूरु जिला युवा कांग्रेस, जिला अध्यक्ष अनीश खान एनएसयूआई, देवी दत्त गढ़वाल, हजारीबाकोलिया, परमेंद्र सियाग, प्रभु कुदाल, मनीष कुमावत सहित भारी संख्या में जन उपस्थित थे कार्यक्रम का सचालन सुरेश शर्मा इंजीनियर ने किया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here