अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में बालिका शिक्षा को बढावा देने के विषय पर कार्यशाला आयोजित

0
120

चूरू। भारत सरकार एवं निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार जिले के समस्त ब्लॉकों व ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को ‘बालिका शिक्षा को बढावा देने‘ के विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम की थीम ‘बहुभाषी को बढ़ावा देना‘, ‘आपसी समझ और शान्ति के लिए साक्षरता‘ विषय पर रखी गई है। इन विषयों पर प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक में विभाग द्वारा साक्षरता जागरूकता व बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसी क्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर साथिनों द्वारा ‘बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना‘ थीम व आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता विषय के अन्तर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर रविवार, 08 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर समाज भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here