अल्केमी स्कूल यूरो किड्स में किया न्युट्री गणेश उत्सव का आयोजन

0
370

चूरू। अग्रसेन नगर स्थित अल्केमी स्कूल यूरो किड्स में न्युट्री गणेश उत्सवष् का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गणेश चतुर्थी और फूड न्यूट्रिशन वीक के अवसर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था निदेशक डॉ. रविकांत शर्मा व प्राचार्या अनामिका शर्मा व अभिभावकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश पूजन किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने हेल्दी फूड स्टॉल्स लगाए और अपने स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में बच्चों ने हेल्दी फ़ूड खाने की शपथ ली ।फैसल, शिवम, अन्वय, नंदिनी, कलिंजा, हँसुजा और अन्विका ने इस कार्यक्रम में मुख्य भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। स्कूल के प्राचार्या अनामिका शर्मा ने कहा, ष्हम बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं और स्वास्थ्य और पोषण के महत्व को समझें। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल ने बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करने का संदेश दिया है।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here