लायंस क्लब चूरू द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

0
437

चूरू। सेवाभावी संस्था, लायंस क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनुराग शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर लायंस क्लब चूरू द्वारा स्थानीय नगर श्री के भव्य प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहर के प्रख्यात शिक्षाविदों का सम्मान किया गया ।क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एवं प्रांतीय सचिव अवार्ड्स लायन डॉक्टर कमल वशिष्ठ ने बताया की लायंस क्लब चुरु के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद ज्ञान प्रकाश गुप्ता, मोहनलाल शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, सत्यनारायण सैनी, श्याम सुंदर शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़ एवं श्रीमती मीना सैनी का पुष्पहार, श्रीफल, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित हुए शिक्षाविद ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं मोहनलाल शर्मा ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक एवं शिष्य की भूमिका क्या होनी चाहिए एवं समाज को शिक्षक से क्या अपेक्षाएं हैं,विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने सभी शिक्षकों का एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए लायंस क्लब द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर लायंस क्लब चुरू के वरिष्ठ सदस्य शैलेंद्र माथुर ,डॉक्टर एसएम शर्मा, कार्यक्रम संयोजक बालकिशन राजगाड़िया ,क्लब सचिव मुकुल सिकतीया, कोषाध्यक्ष आबिद खान ,विनोद शर्मा ,चंद्र प्रकाश खत्री, राजीव शर्मा ,महेंद्र धानुका,मनोज जांगिड़,पुनीत क्याल,दीनदयाल सैनी, ताराचंद प्रजापत, डॉ पवन जांगिड़, मंगतू राम सैनी,ओम प्रकाश बैरवा,विजय इसरानी सहित शहर के शिक्षक व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर कमल वशिष्ठ ने किया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here