अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का पीला पंजा, आगे भी जारी रहेगा अभियान

0
867

नगरपरिषद ने आपणी योजना से पंखा सर्किल तक हटवाया अतिक्रमण, जेसीबी की सहायता से ध्वस्त की दुकाने व पक्का निर्माण

चूरू। शहर में आपणी योजना से अंबेड़कर सर्किल तक मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कवायद प्रशासन द्वारा की जा रही है।नगरपरिषद की टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर शहर के आपणी योजना से पंखा सर्किल तक अतिक्रमण हटाया। इस बीच नगर परिषद की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन ऐसे लोगों से पुलिस से सख्ती से निपटा। नगरपरिषद की दो जेसीबी की मदद से कई दुकाने व स्थाई निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया। नगरपरिषद टीम की इास कार्यवाही से हडकम्प मच गया और टीम को अतिक्रमण हटाने के लिए भी रोका गया। मगर ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष की टीम नगर परिषद के साथ खड़ी नजर आई। पुलिस के सख्त रवैये को देख अतिकर्मियों की एक भी नहीं चली। पंचायत समिति, आरएफसी गोदाम, जिला जेल आदि के सामने जहां भी अवैध निर्माण किये गये थे उन्हे जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। इस दौरान लोगों की भीड जमा हो गई। नगर परिषद की टीम की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान देखकर इस रूट के कई लोगों ने तो खुद ही अपनी अस्थायी दुकानों को हटा लिया। लोगों में चर्चा होने लगे की इस अभियान में अवैध अतिक्रमण को किसी भी हाल में नहीं बख्सा जा रहा है। नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि अभियान को लोगों का सहयोग मिल रहा है।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही को आमजन ने भी सही माना, लोगों ने कहा कि अतिक्रमण के चलते रास्ते संकरे हो गए थे।पूरे चूरू शहर में इस प्रकार की कार्रवाही होनी चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सकें।इस अवसर पर नगर परिषद एईएन रवि राघवानी, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, महिला थानाधिकारी करतार सिंह, ट्रेफिक इंचार्ज सुभाष चन्द्र, सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार, मनीराम डाबी सहित नगर परिषद के कार्मिक मौजूद रहे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here