हीरावत के परिवार का किया सम्मान

0
82

चूरू। समाज भंवरलाल व संपति देवी हीरावत के सुपुत्र बसंत कुमार हीरावत के परिवार रतननगर द्वारा जिले में उल्लेखनीय कार्य के लिए भामाशाह बसंत कुमार हीरावत का सम्मान समाज सेवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) दलीप सिंह ने भामाशाह हीरावत द्वारा गोविंद देवजी के मंदिर का नवीनीकरण कराया व अन्य सारस्कृती गतीविधीया व इनके द्वार महाराणा प्रताप विकास समिति द्वारा किये जार हे। शहीद स्मारक का जीर्णाेद्धार व अन्य गतीविधीया आगामी योजना मे डिवाइडर पर सोर्न्दीकरण व महाराणा प्रताप की मूर्ति भी लग जाएगी व इन का हीरावत परिवार सम्मान के योग्य है। इस अवसर पर सेवानिवृत प्रो के सी सोनी, कर्नल भीमसिंह शेखावत, पूर्व तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह मेघसर, ईसीएचएस प्रभारी कर्नल विक्रम सिंह शेखावत, पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रामकुमार कस्वां, बसंत कुमार हीरावत, कप्तान कल्याण सिंह, नगररिषद आयुक्त अभिलाषा, सहायक लेखाधिकारी जुगलसिंह भाटी सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here