वंचित वर्ग की समर्थन रैली में उमड़े हजारो लोग

0
255

सपेरा समाज द्वारा बीन बजाकर, भारी आतिशबाजी कर किया फैसले का स्वागत

चूरू। वंचित एससी/एसटी समाज सघर्ष समिति, राजस्थान ईकाई जिला चूरू के तत्वाधान में आज माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आरक्षण में वर्गीकरण (कोटे में कोटा) के फैसले के समर्थन में जिला स्तरीय रैली का आयोजन धुमधाम से किया गया। वंचित एससी/एसटी समाज सघर्ष समिति, राजस्थान के संरक्षक सीताराम लुगरिया ने बताया कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय ने 07 जजो की संवैधानिक पीठ गठित की थी जिसका दिनांक 01.08.2024 को 06-01 के बहुमत से निर्णय आया है कि राज्य सरकारे आरक्षण में वर्गीकरण (कोटे में कोटा) कर सकती है। सर्वाेच्च न्यायालय का यह निर्णय 78 वर्षाे से गरीबी का जहर पी रही वंचित जातियो के लिए अमृत साबित होगा। हम माननीय सर्वाेच्च न्यायालय का तहेदिल से स्वागत करते है। इसके लिए आज जिला स्तरीय समर्थन रैली का आयोजन वंचित समाज द्वारा किया जायेगा जिसमे साथ ही महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को जिला कलेक्टर के माध्यम से जल्द से जल्द आरक्षण में वर्गीकरण (कोटे में कोटा) लागू करने के लिए ज्ञापन दिया गया। अगर राज्य सरकार द्वारा ऐसा नही किया जाता है तो जल्द ही जयपुर में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। एडवोकेट रामधन सांसी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आरक्षण में वर्गीकरण करवाकर ही दम लेगे और सुनियोजित ढंग से अनुसूचित जाति के सामाजिक छात्रावासो में शिक्षा ग्रहण करने वाले वंचित जातियो के छात्र छात्राओ को षड़यंत्र के तहत प्रवेश नही दिया जाता है जिसके कारण वंचित जातियो के लोग शिक्षा में आगे नही आ रहे है जिसकी में कड़े शब्दो में निंदा करता हूॅ। राजेन्द्र नायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास आयोग राजस्थान सरकार ने कहा कि बाबा साहब ने आरक्षण का लाभ हर अन्तिम छोर तक आरक्षण का लाभ पंहुचे ऐसा संविधान में प्रावधान किया था मगर आजादी के 78 वर्ष बाद आज राजस्थान में 53 जातियो के लोग शिक्षा, रोजगार एवं राजनितिक भागीदारी से वंचित है। अब वंचित जातियों के लोग अपने अधिकारो के प्रति जागरूक हो गये है ये अपने अधिकार छिन के ही दम लेगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 01 अगस्त को एससी एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर दिये गये फैसला सविंधान सम्मत है राजस्थान में आरक्षण वंचित समाजो की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्थिति बेहद खराब है इसके चलते वंचित समाज के लोगो को अहम पदो पर स्थान नही मिला है इस पर राजस्थान सरकार को पहल करते हुये धानक समाज, सांसी समाज, नायक समाज, खटीक समाज, ढोली सामाज, कुंचिया समाज, सहित वंचित 53 जातियो के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को राजनैतिक नियुक्तियां देनी चाहिए। इस अवसर पर रामेश्वर नायक, जिलाध्यक्ष नायक महासभा, चौनाराम सांसी जिलाध्यक्ष सांसी समाज, चन्द्रभान नायक, विजय चौहान, महेन्द्र लुगरिया, विजय ढेनवाल, महेन्द्र बावलिया, विनोद बागड़ी, पवन बागड़ी, लीलाधर निनाणियां, औमप्रकाश गिवारिया, सुमेर धानका, विनोद नायक, प्रभुराम बागड़ी, विकास खन्ना, रितेष चौहान, अजय ढेनवाल, संजय बाल्मिकी, कुरड़ाराम नायक, विजय बाल्मिकी, कैलाश चन्देलिया, एड. मेवासिह ने सम्बोधित किया और मंच का संचालन गुरूवचन धानका ने किया । इस अवसर पर नन्दलाल इन्दौरा, रमेश सांसी, पूर्ण होटला जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनिल खटीक खटीक समाज, भंवरलाल नायक, रतनलाल नायक, अध्यक्ष नायक समाज सुजानगढ, सुभाष नायक, गंगाधर लाखन संरक्षक बाल्मिकी समाज, हरीश निनाणियां, संदीप चांवरिया, लालचन्द पंवार, अंग्रेजनाथ बालाण, धर्मवीर नाथ बालाण, विनोद नाथ बालाण, हीरनाथ सपेरा अध्यक्ष सपेरा (नाथ)समाज, रितेष चौहान अध्यक्ष ढोली (राणा) समाज, महेन्द्र धाणक जिलाध्यक्ष धाणक समाज, देवाराम कुंचिया अध्यक्ष कुंचिया समाज, औमप्रकाश गिवारियां अध्यक्ष गिवारिया समाज, बुधराम भोपा अध्यक्ष भोपा समाज, पवन बागड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष धाणक समाज गुरूवचन धाणका अध्यक्ष युवा मोर्चा धाणका समाज, अमिताभ बाल्मिकी, हंसराज नायक, प्रभुराम बागड़ी, इन्द्रचन्द खटीक, डुंगरमल नायक सरदारशहर, निरन्जन धाणका, राजेन्द्र डगला, धर्मवीर खारिया, विमल बाल्मिकी, बहादुर नायक, प्रकाश नायक, अनीश लुगरिया, पुर्णाराम होटला, हरीश निनांणिया, मुन्शीराम खारा दूधवाखारा, जयसिह होटला पूर्व संरपंच, डॉ विनोद धाणक, रामजीलाल सरपंच बलबीर धानक सिरसला सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here