चूरू। चूरू के निकटवर्ती गाँव बिनासर में सांसद का गाँव के मुख्य मार्ग से डीजे से जगह जगह आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत हुवा आयोजन में जांगिड़ समाज ने युवा सांसद राहुल कस्वा को लाडूवो से तोला गया ।सांसद राहुल कस्वा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा मेरा पूरा प्रयास रहेगा गाँव के विकाश के लिए ,में आप सभी का दिलसे आभार व्यक्त करता हु हमारी टीम के साथ आपने मुझे विजय बनाया चुनाव जीतने के बाद गाँव मे यह प्रथम आयोजन हुआ है ।आपकी मांग स्कूल कमरे ,सातड़ा फ़ीडर से जोड़ना व अन्य मांगों को प्रमुखता से करने का प्रयास करेंगे ।कार्यक्रम में अतिथि चूरू पंचायत समिति में नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया ,देहात अध्यक्ष किशोर धांधू ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ़ खान ,डॉ प्यारेलाल दानोदिया, पार्षद विमल शर्मा ,अनीश खान ,संजय भाटी ,आरिफ़ रिसालदार आदि का आयोजन कमेटी ने माला पहनाकर स्वागत किया और इन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र बलारा ने किया । जांगिड़ समाज ने महाराज विश्वकर्मा जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर लड्वो से तोला ,नोपाराम ,बेगाराम जांगिड़ ,महावीर प्रसाद,सुगनाराम ,सुरेंद्र कुमार फौजी ,योगेंद्र कुमार जांगिड़ सुरेन्द्र जांगिड़ ने की।गाँव बिनासर निवासी लादूराम ढुकिया, गिरधारी बलारा ,बाबूलाल नायक ,कुलदीप सिंह, रुधराम खीचड़ ,देबुराम ,भोपाल सिह टकनेट हाकम अली खान ,बाबू खान ,करणी सिह, रोशन खान ,बनवारीलाल नाई आदि ने सांसद का व अतिथियों का स्वागत कर गाँव की अनेक समस्याओं से अवगत भी करवाया ।