सुजानगढ़। स्थानीय मरूदेश संस्थान सुजानगढ़ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच शिक्षकों का उनके आवास पर जाकर सम्मान किया गया। शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के संयोजक रतन सैन ने बताया कि संस्था अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व व्याख्याता रामचंद्र जांगिड, पूर्व शिक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व शिक्षिका लीला छाजेड़, पूर्व शिक्षक शिव भगवान सोनी और पूर्व व्याख्याता परमेश्वरलाल शर्मा का अभिनंदन पत्र, अंग वस्त्र, साहित्य और मीठाई भेंट कर उनको संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। अभिनंदन से पूर्व सभी शिक्षकों का तिलकार्चन और स्वस्तिवाचन कर संस्कृताचार्य पूनमचंद सारस्वत ने किया। इस अवसर पर संस्था प्रतिनिधियों ने सभी शिक्षकों से संवाद कर उनके द्वारा प्रदत सुदीर्घ शिक्षण सेवाओं की प्रशंसा की और उनके योगदान को रेखांकित किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ.घनश्याम नाथ ने कहा कि आज का यह दिन समाज द्वारा शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। आयोजन के विशिष्ट अतिथि यंग्स क्लब के गिरधर शर्मा, रामनिवास पारीक और गणेशमल डूंखवाल थे। संस्थान के सचिव कमलनयन तोषनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सुमनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर कवयित्री अंजू सोनी , भूपेंद्र सिंह छाजेड़, महेश खांडल, राजकुमारी शर्मा, प्रियंका, अनुष्ठा, मनीष शर्मा, अशोक कुमार सोनी, नवीन जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।