अतिथियों ने शिक्षकों व भामाशाहों का किया सम्मान

0
197

चूरू। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजसर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सारण, प्रधान दीपचंद राहड, प्रारंभिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम दत्त सारण,भामाशाह परमानंद जोशी, अर्जुन प्रजापत , मुखराम बुडानिया,सहीराम पूनिया ,शिवदान सिंह कस्वां व प्रेरक अशोक शेखावत आदि मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुरेंद्र प्रजापत ने की। कार्यक्रम में अतिथियों ने भामाशाह परमानंद जोशी की ओर से अपने पुत्र मुकेश की यादगार में बनाए गए नवनिर्मित मुकेश कक्षा कक्ष व दो स्टोर, मुखराम बुडानिया की ओर से अपनी पत्नी खिंवणी देवी की याद में गुरु गोलवलकर योजना में बनाए गए बड़े कमरे मय बरामदे का लोकार्पण किया। प्रधानाचार्य बजरंगलाल सैनी ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय में कक्षा कक्षा की कमी को देखते हुए एक बड़ा टीन शैड सभागार के लिए ,छोटा टीन शैड विद्यार्थियों के पोषाहार के लिए बनाने तथा विद्यालय के सामने व पास की भूमि खेल मैदान के लिए आंवटित करने की मांग पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व विधायक हरलाल से की । कार्यक्रम में विधायक हरलाल सारण ने विद्यालय व्यवस्था से प्रसन्न होकर पूरे विद्यालय स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर रेणु ,सरिता, संतोष, विमल, कमला, नवीन, नथमल, रवि व महेश गोड का सम्मान किया गया। इससे पूर्व महेश गौड ने विद्यालय में सरस्वती माता की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। अतिथियों ने विद्यालय की छात्रा दिव्या सहारण द्वारा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में प्रधान दीपचन्द राहड़ ने अपने कोटे द्वारा बनाए गए बड़े कमरे में बरामदे के बारे में बताते हुए विद्यालय के चहू मुंखी विकास में अपने पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण सहयोग की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्वीटी शर्मा, प्रधानाध्यापक अयूब खान, नंदलाल पूनिया,शंकर लाल, फूलचंद झाझड़ा, हजारीमल सैनी, सलीम खान कुरैशी, सतीश, मुकेश लीलाधर, मनोहर प्रजापत, दुर्गाराम डूडी, भंवरलाल स्वामी, श्याम लाल भाट, कमल प्रजापत, प्रेम राज कामड, भंवरलाल गिंवारिया आदि उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक विष्णु दत्त स्वामी ने किया। इस अवसर पर अंजुला जोशी, सीमा , अनिल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, करणपाल सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, सुमन इंदिरा दतुशला सुदेश सिंह, राजकुमार शर्मा,संगीता, हरिकृष्ण शर्मा, शुभकरण व अमित सैनी ने सहयोगी भूमिका निभाई।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here