परिवार कल्याण गतिविधियों की हुई समीक्षा, कम प्रगति वालों पर होगी कार्रवाई

0
331

चूरू । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जिला परिषद सभागार में परिवार कल्याण गतिविधियों की प्रगति के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा की निर्देशन में कार्यशाला व समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि बैठक में लक्ष्यों को प्राप्त करने व प्रगति में सुधार के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि ब्लॉकवार नसबंदी, पीपीईआईसीडी, कॉपर टी, अंतरा इंजेक्शन व अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की प्रगति के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए गए। न्यून प्रगति वाले ब्लॉक के अधिकारियों को सुधार के संबंध में निर्देश दिए व प्रगति में सुधार नहीं होने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कार्यशाला में आईपास डेवलपमेंट पार्टनर ने विकल्प प्रोग्राम व संस्थान द्वारा आशाओं के माध्यम से जिले में किए जाने वाले कार्य के बारे में बताया, जिसमें राज्य स्तर से कार्डिनेटर दीपा गौतम, जिला कॉर्डिनेटर कपिल शर्मा मौजूद रहे। साथ में डब्ल्यूएचो पार्टनर डॉ इरफान सैयद ने जीरो डोज प्रोग्राम पर चर्चा की।कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में यूनिसेफ से जिला व ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रवीण, सुभाष, यूएनडीपी से वाहिद अली, वीसीसीएम व जिला स्तर से मुकुल शर्मा सांख्यिकी निरीक्षक, राजेश शर्मा सोशियल वर्कर, शंकरलाल गोस्वामी यूडीसी, रणजीत लुगरिया, जिले के सभी बीसीएमओ अधिकारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, खंड आशा सुपरवाइजर, एलएचवी मौजूद रहे

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here