जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान व 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस को आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर आयोजित बैठक में समस्त नगर निकाय अधिकारियों को दिए निर्देश, आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान के दौरान व 02 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत दिवस‘ के दिन संपादित की जाने वाली गतिविधियां बेहतरीन ढंग से संपादित हो। हमारा ऐसा प्रयास रहे कि मॉडल नगर निकाय स्थापित बने।
जिला कलक्टर सत्यानी ने गुरुवार को 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान व 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस को आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर आयोजित बैठक में समस्त नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता के लिए नियमित गतिविधियों से हटकर लोगों के लिए प्रेरणादाई व मॉडल गतिविधियां आयोजित की जाए। ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान अंतर्गत 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में अधिकाधिक जनसहभागिता ली जाए। अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां केवल औपचारिक ना हो, बल्कि अधिकतम जनसहभागिता के साथ प्रभावपूर्ण हों। इन गतिविधियों में घर-घर कचरा संग्रहण, घरों व मुख्य बाजार में डस्टबिन वितरण, कपड़े के थैले के लिए वेडिंग मशीन लगाना, कचरे का समुचित प्रबंधन व एक मॉडल वार्ड स्थापित करना आदि गतिविधियां संपादित की जा सकती हैं। इसी के साथ रंगोली प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान आदि गतिविधियां भी करवाई जाएं।इस दौरान जिले के सभी नगर निकायों के अधिकारियों ने संपादित की जाने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर जिला कलक्टर ने जनसहभागिता व मॉडल एक्टिविटी भी जोड़ने के निर्देश दिए।सत्यानी ने समस्त नगर निकाय अधिकारियों से अभियान अंतर्गत स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता श्रमदान, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, लंबित पट्टे के प्रकरणों, कनवर्जन, अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एपीआरओ मनीष कुमार, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गजेंद्र सक्सेना, सुजानगढ़ नगरपरिषद आयुक्त दिलीप कुमार शर्मा, राजलदेसर ईओ तौफिक अहमद, राजगढ़ ईओ सुमेर सिंह श्योराण, बीदारसर ईओ सोहनलाल, रतननगर ईओ जुबैर खान सहित समस्त नगरनिकाय के अधिकारी मौजूद रहे।