संस्कृति और स्वास्थ्य को बचाने की दिशा में अनूठी पहल ग्रामीण खेल: अहसान

0
408

जांगिड़ क्लब घांघू ने जीणमाता क्लब को हराकर जीती घांघू में गोगानवमी पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता, विजेता-उप विजेता टीमों को पुरस्कार

चूरू। घांघू में प्रतिवर्ष होने वाली जाहरवीर गोगाजी ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मुख्य गोगामेड़ी स्थल पर किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जांगिड़ क्लब घांघू ने जीणमाता क्लब को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीआरसीएचओ डॉ. अहसान गौरी ने कहा कि भागदौड़ और आपाधापी की इस जिंदगी से आउटडोर खेल हमारी दिनचर्या से विदा होते जा रहे हैं। ऐसे समय में कबड्डी प्रतियोगिता जैसे आयोजन हमारी संस्कृति और हमारे स्वास्थ्य को बचाने की दिशा में अनूठी पहल है। हमें इन आयोजनों का समर्थन और सहयोग करना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन नई दुनिया में छूटती जा रही पुरानी चीजों को पकड़ने की एक कवायद जैसे हैं। हमारी नई पीढ़ी को आउटडोर खेलों से जोड़ने की बेहद जरूरत है, वरना इंटरनेट, मोबाइल, सोशल मीडिया की गिरफ्त में कैद यह पीढ़ी बेहद कमजोर हो जाएगी।इस मौके पर शिक्षाविद कासम अली, पूर्व उप सरपंच लखेंद्र सिंह दांदू, रामलाल फगेड़िया, सोहनलाल सिहाग, एपीआरओ मनीष कुमार, सौरभ नेहरा, बन्ने खान, राजेश जांगिड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बरकल अली, एडवोकेट पंकज शर्मा बाडेट, सोहन लाल फगेड़िया ने विचार व्यक्त करते हुए आयोजन की सराहना की। सभी अतिथियों ने गोगामेड़ी में लंबे समय तक सराहनीय सेवाएं देने वाले पूर्व उप सरपंच स्व. भंवर सिंह राठौड़ को याद किया।कार्यक्रम संयोजक केशरदेव गुरी ने अतिथियों का स्वागत किया। एडीपीआर कुमार अजय ने आभार जताया। संचालन बीरबल नोखवाल ने किया। इस दौरान डीआरसीएचओ डाॅ गौरी एवं अन्य अतिथियों ने विजेता, उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। दलीप कुमार बेस्ट रेडर एवं सुभाष सिहाग बेस्ट कैचर रहे। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक देवकरण बेरवाल, करणीराम नैण, ताराचंद प्रजापत, संजय दर्जी, धनेश सैनी, गौरीशंकर सैनी, विनीत राहड़, श्यामसुंदर रेवाड़, रतनसिंह राठौड़, विशाल दर्जी, मनीष दर्जी, विजय सिंह भांभू, सुभाष चंद्र लाखाऊ, रामचंद्र राहड़, सुरक्षित राहड़, रवि राठौड़, लीलाधर मांझू, लालचंद उपाध्याय, रूपेश दर्जी ने आयोजकीय सहयोग किया।इस दौरान विद्याधर राहड़, खुशी मोहम्मद, रणजीत गेट श्योदानपुरा, रामजीलाल कस्वां बास जैसे का, अर्जुन लाल भादू लाखाऊ, पूनम किन्नर, रामजस गेट, अभय नेहरा, रहीश मोहम्मद, अशोक मेघवाल, सुरेश दर्जी टाईगर, ईश्वर राम बरड़, जतनलाल मेघवाल, राजेंद्र मेघवाल, मुकेश बाटू, प्यारेलाल प्रजापत, राजवीर सिंह राठौड़, हनुमान मेघवाल, नवीन दर्जी, सुभाष दर्जी, संदीप दर्जी, राधेश्याम प्रजापत, विक्रम सिंह तंवर विक्की, गायक राधेश्याम दर्जी, देवकरण सिहाग, मास्टर मोहनलाल बरवड़, आमीन सलमान खान, राजकुमार फगेडिया, गिरधारीलाल बरड़, दामोदर प्रजापत, अंकित जांगिड़, उदाराम प्रजापत, सुमेर सिंह तंवर, नगेंद्र सिंह राठौड़, अनवर खान, दिनेश दर्जी, पवन सैनी, बसंत सैनी, बाबूलाल दर्जी, मनीष दर्जी, मोतीराम जांगिड़, देवकरण जांगिड़, मोतीराम भाटीवाल, दुलाराम ढाका, गोविन्द सिंह गौड़, निजामुद्दीन खां ड्राईवर, बुधराम प्रजापत, विकास प्रजापत, मुकेश सैन, लीलाधर मांझू, मनीष बरड़, रामेश्वरलाल ढाका, चोखाराम मेघवाल, विक्रम गोदारा, नवीन दर्जी, तौफीक खान, रजनीश गोदारा, नानक राम मेघवाल, रविप्रकाश नागवाण आदि मौजूद रहे।संयोजक केशरेदव प्रजापत ने बताया कि विजेता टीम को ट्राॅफी के साथ ग्यारह हजार तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता-उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here