चूरू। शहर के होटल सनसिटी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने होटल पर फायरिंग करने के वाले आरोपियों का सहयोग किया था।हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले में फायरिंग करने वाले नकाबपोश दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है। कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप ने बताया कि 18 अगस्त 2024 को होटल सनसिटी के अग्रसेन नगर निवासी कार्मिक मन्जत अली ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 17 अगस्त की रात को वह होटल के ऊपर कमरो मे ओर्डर लेने के लिये जा रहा था, तभी होटल के नीचे बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशो ने जान से मारने की नियत से ताबडतोड फायरीग कर दी, जिसमे वह बाल बाल बच गया। अज्ञात बदमाशो की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीमों ने करीब 300 सीसीटीवी कैमरो के डेटा को खंगाला। जिसके बाद मामले की तफ्तीश करते हुए फायरिंग के 2 बदमाशों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने, उन्हें वाहन उपलब्ध करवाने और उनका सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भानीपुरा क्षेत्र के बोघेरा निवासी 20 वर्षीय राधेश्याम जांगिड़ और सरदारशहर के गांव गाजूसर निवासी 21 वर्षीय प्रदीप छींपा को सरदारशहर की काका कॉलोनी से दस्तयाब कर गिफरतार कर लिया है। एसआई रामप्रताप ने बताया कि राधेश्याम जांगिड़ और प्रदीप छिंपा ने फायरिंग करने वाले अज्ञात दोनों बदमाशो को स्विफ्ट गाड़ी मुहैया करवाई थी। फायरिंग के बाद दोनों आरोपी बाइक से भागकर कालुसर फांटा तक आये थे। यहां राधेश्याम व प्रदीप ने उन्हें स्विफ्ट गाड़ी देकर फरार करवाया। उन्होंने बताया कि सरदारशहर के गांव सवाई डेलाना निवासी महेन्द्र सहारण के इशारे पर फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी महेन्द्र डेलाना की भी तलाश की जा रही है। साथ ही इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।