चूरू। विप्र नारी संघ द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता में राशि शर्मा प्रथम, लक्ष्य कुशवाह द्वितीय और अनीशा सारस्वत और तनीषा सारस्वत द्वितीय रहे और शुभांगी शर्मा तृतीय रही। भजन प्रतियोगिता में जयंत प्रथम, वंश प्रताप राघव द्वितीय और खुश शर्मा तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में चिरायु प्रथम, अक्षय सारस्वत द्वितीय और देवांगी शर्मा तृतीय रही। कार्यक्रम में जज संजीता बनर्जी और पूनम पोद्दार रहीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव माधुरी उपाध्याय ने किया और कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष निहारिका शर्मा ने धन्यवाद प्रेषित किया।