गोगाजी महाराज की प्राचीन मेड़ी पर उमड रहा आस्था का सैलाब

0
353

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मेला स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू।मन में श्रद्धा, चेहरे पर उत्साह और गोगाजी की धोक लगाने के लिए बढ़ते कदम। लोकदेवता गोगाजी जी के मेले में मंगलवार सुबह से ही हर तरफ श्रद्धालुओ का हुजूम नजर आ रहा है। उत्तर भारत के प्रसिद्ध लोकदेवता गोगाजी के मेले में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोगाजी की प्राचीन मेडी में धोक लगाने के साथ -साथ संत गोरखनाथ के मन्दिर में भी पूजा अर्चना की।भारी संख्या में भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए मेले में जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं।गौड़ ब्राह्मण महासभा की चूरू ईकाई कार्यकर्ताओं ने पुनीत लाटा व नवीन शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की है। मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी माकूल जाब्ता तैनात किया है।जिला प्रशासन की ओर से दर्शन के लिए बनाई गई कतार को बढ़ाया गया है। मेले में उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह सहित थानाधिकारी, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, कास्टेबल , व महिला पुलिसकर्मी व्यवस्थाओ को संभाले हुए है। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने भी मंगलवर सुबह मंदिर प्रांगण में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि मेले को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है।इस दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गोगाजी महाराज के धोक लगाई। इस मौके पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह व कोतवाली थाना​धिकारी मुकुटबिहारी आदि मौजूद रहे। गोगामेड़ी चेरिटेबल ट्रस्ट्र के मंत्री विश्वनाथ शर्मा राजगुरू ने बताया कि मंदिर में गोगानवमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। श्रद्धालुओं ने नारियल, पताशा, गल्गुल्ला व खीर आदि का प्रसाद चढाकर गोगाजी महाराज को धोक लगाई। इस मौके पर रक्षाबंधन की रा​खियां भी गोगाजी महाराज के चढाई गई। मेले में शहर व गाजसर गांव से लगभग 35 निशान गोगाजी महाराज के चढाए गए। मंदिर के पास मेला मैदान में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। मेले में कंही पर बच्चें व महिलाएं झूला झूलने का आनंद उठाया तो कंही पर लोगों ने खरीददारी की। मेले मैदान श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भागीरथ चौधरी, सरंक्षक हुक्मीचन्द लोहिया, लिखराराम डाबला, रामोवतार लोहिया, पवन पिपलवा, ओमप्रकाश गुजर, नरेश दुधवेवाला, मुकेश औझाा, महेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पुजारी रामगोंपाल शर्मा ने मंदिर में श्रद्धालुओं को धोक लगवाकर प्रसाद वितरित किया।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here